अक्षय कुमार फिल्मों ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी अपने फैन्स को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। ट्विटर और इंस्टाग्राम पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। वह यहां मजेदार पोस्ट करते रहते हैं। एक बार फिर से उन्होंने ऐसा ही पोस्ट शेयर किया है। अक्षय कुमार ने चार्जिंग शॉकेट की तस्वीर पोस्ट की है, इसमें मेंढक नजर आ रहा है
दरअसल, एक्टर अपना फोन चार्जिंग पर लगाने के लिए स्विच तलाश रहे होते हैं, लेकिन जैसे ही उनकी नजर बोर्ड पर पड़ती है, तो वह हैरान रह जाते हैं.
इस फोटो को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा, “अपना फोन चार्ज करने के लिए ढूंढ़ रहा था, लेकिन अब लगता है कि मुझे कोई और जगह ढूंढ़नी पड़ेगी. यह वाला तो पूरी तरह से घिरा हुआ है.” अक्षय कुमार के इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
आपको बता दें कि अक्षय कुमार इस वक्त आनंद एल. रॉय की फिल्म ‘अतरंगी रे’ की शूटिंग आगरा में कर रहे हैं. इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा धनुष और सारा अली खान भी हैं. अक्षय ने हाल ही में ‘बेल बॉटम’ की शूटिंग पूरी की है. यह दुनिया की ऐसी पहली फिल्म थी जिसकी शूटिंग पेंडेमिक में शुरू हुई और खत्म भी हुई.