इंदौर में तेज़ रफ्तार का कहर! कार ने पहले बाइक को मारी टक्कर…फ़िर ट्रक में जा घूसी, एक की मौत, तीन जख्मी; शराब की बोतल बरामद – देखें VIDEO

इंदौर में भीषण हादसा हुआ है।

इंदौर के देवगुराड़िया इलाके में सोमवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार ने पहले बाइक को टक्कर मारी और फिर सामने खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी को एमवाय अस्पताल पहुंचाया है।

तेजाजी नगर थाना पुलिस के अनुसार, हादसा नायता मुंडला क्षेत्र में हुआ। कार (नंबर MP41 CA 5596) देवास की ओर से आ रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार की रफ्तार काफी तेज थी। पहले कार ने बाइक को टक्कर मारी, जिससे बाइक सवार युवक सड़क किनारे जा गिरे। इसके कुछ ही सेकेंड बाद कार ट्रक में जा घुसी।

तेज रफ्तार कार ने पहले बाइक को टक्कर मारी और फिर सामने खड़े ट्रक में जा घुसी।

हादसे में अजय (पुत्र अमृतलाल), निवासी कॉलोनी पार्क, देवास की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आनंद (पुत्र अमृत पटेल), कान्हा (पुत्र दिनेश, निवासी छोटी बेटमा), और जुगल (पुत्र रुघनाथ, निवासी घाटा बिल्लौद) घायल हो गए हैं। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कार से मिली शराब की बोतल, जांच में जुटी पुलिस

मौके पर पहुंची पुलिस को कार के अंदर से शराब की बोतल मिली है। पुलिस को आशंका है कि कार सवार युवक नशे में थे। मृतक अजय और घायल आनंद आपस में सगे भाई हैं और दोनों देवास के रहने वाले हैं। वहीं, बाइक पर जुगल और कान्हा सवार थे। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

निजी कंपनी में करते हैं काम, महू के लिए निकले थे

रिश्तेदारों ने बताया कि अजय और आनंद दोनों ही एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं। रात क़रीब 11:30 बजे वे देवास से कार लेकर महू के लिए किसी परिचित से मिलने निकले थे। अजय का अपनी पत्नी से तलाक हो चुका है, और उनकी एक बेटी भी है। वहीं, आनंद की कुछ समय पहले ही शादी हुई है। परिवार के अनुसार फिलहाल आनंद का इलाज आईसीयू में चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *