कंगना Y श्रेणी के साथ जाएंगी मुंबई,अमित शाह का शुक्रिया अदा कर कहा- आपने एक बेटी के आत्मसम्मान की लाज रखी

     

मुंबई पहुंचने से पहले बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। उन्हें यह सुरक्षा शिवसेना सांसद संजय राउत के बीच जुबानी जंग होने के बाद मिली है। बीते दिनों संजय राउत ने अभिनेत्री के लिए कहा था कि अगर उन्हें मुंबई में डर लगता है तो वह मुंबई न आएं। जिसके बाद कंगना ने सोशल मीडिया पर खुली चुनौती दी थी कि वह नौ सितंबर को मुंबई आएंगी, जिसकी हिम्मत हो तो रोक ले। वाई श्रेणी की सुरक्षा मिलने पर अब कंगना ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
कंगना रनौत ने गृहमंत्री अमित शाह को ट्विटर पर टैग करते हुए वाई श्रेणी की सुरक्षा देने पर आभार व्यक्त किया है। कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘यह प्रमाण है की अब किसी देशभक्त आवाज को कोई फासीवादी नहीं कुचल सकेगा, मैं अमित शाह जी की आभारी हूं। वह चाहते तो हालातों के चलते मुझे कुछ दिन बाद मुंबई जाने की सलाह देते मगर उन्होंने भारत की एक बेटी के वचनों का मान रखा, हमारे स्वाभिमान और आत्मसम्मान की लाज रखी, जय हिंद

गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार कंगना के साथ एक PSO (पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर) रहेगा. इसके 11 पुलिसकर्मी रहेंगे जिनमें कुछ कमांडोज भी शामिल होंगे. बता दें कि कंगना ने दावा किया था कि शिवसेना सांसद संजय राउत ने उन्हें मुंबई न लौटने को कहा है. जिसके बाद एक्ट्रेस ने चुनौती देते हुए कहा कि वह 9 सितंबर को मुंबई लौट रही हैं. इसी मामले में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा था कि एक्ट्रेस की सुरक्षा मुहैया करानी जानी चाहिए.
विवाद बढ़ने के बाद संजय राउत ने कहा था कि अगर कंगना माफी मांगती हैं तो मैं भी माफी के बारे में सोचूंगा. इसके बाद कंगना की तरफ से एक वीडियो जारी करके कहा गया कि मैं 9 सितंबर को आ रही हूं, आप लोगों ने कहा आप मेरा जबड़ा तोड़ देंगे, मुझे मार देंगे. तो चलिए 9 सितंबर को मिलते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *