कुछ देर में नोबेल विजेता मुहम्मद युनूस से चर्चा करेंगे राहुल
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अब तक कई एक्सपर्ट्स से बात की है, उन्होंने कई बार केंद्र सरकार के सामने सुझाव भी रखे हैं. आज भी इस बातचीत का सिलसिला जारी रहेगा.
कोरोना संकट में राहुल गांधी का मंथनआज अर्थव्यवस्था को लेकर करेंगे बात
कोरोना वायरस के संकट और अर्थव्यवस्था में आ रही दिक्कतों के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी का विशेष संवाद का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी बांग्लादेश के एक प्रख्यात अर्थशास्त्री और बांग्लादेश ग्रामीण बैंक के संस्थापक मुहम्मद यूनुस से बात करेंगे. इस दौराना कोरोना संकट के कारण अर्थव्यवस्था, बैंकिंग क्षेत्र और आम लोगों के जीवन के असर पर मंथन होगा.
कौन हैं मुहम्मद युनूस?
बांग्लादेश में गरीबों का मददगार माने जाने वाले मुहम्मद युनूस को नोबेल शांति पुरस्कार मिला था. बांग्लादेश में ग्रामीण बैंक को लेकर उन्होंने आर्थिक क्षेत्र में क्रांति पैदा करने का काम किया, जिसके जरिए गरीब लोगों को बिना किसी तरह की जमानत के लोन देने की शुरुआत की. इससे पहले 2019 में वो भारत की आर्थिक स्थिति को लेकर कमेंट कर चुके हैं, उन्होंने कहा था कि भारत में अस्थिर माहौल है और ऐसे हालात में लोग निवेश करने से हिचकते हैं.
मुहम्मद यूनुस: बांग्लादेश के गरीबों का वो मसीहा जिससे राहुल गांधी करेंगे संवाद
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना संकट काल में एक बातचीत का सिलसिला जारी किया है. वो लगातार दुनियाभर के एक्सपर्ट्स से अलग-अलग मुद्दों पर बात कर रहे हैं, जिनमें अर्थव्यवस्था से लेकर स्वास्थ्य क्षेत्र की बड़ी हस्तियां शामिल रही हैं. इसके अलावा राहुल गांधी की ओर से अलग-अलग मसलों पर उनकी राय भी पेश की जा रही है, हाल ही में उन्होंने भारत-चीन विवाद पर कई वीडियो की एक सीरीज जारी की थी.