डिजिटल भारत पहल के तहत भारतीय वायु सेना ने लॉन्च किया My IAF एप

 

 

भारतीय वायु सेना ने लॉन्च किया My IAF एप इस एप में उम्मीदवारों को अधिकारी और एयरमैन दोनों पदों के लिए चयन प्रक्रिया, प्रशिक्षण पाठ्यक्रम, वेतन और अन्य जानकारी आसानी से मिल सकेंगी।My IAF एप को भारतीय वायुसेना के अध्यक्ष एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया की अगुवाई में लॉन्च किया गया। इस एप को डिजिटल इंडिया मुहिम के तहत लॉन्च किया गया है। भारतीय सेना के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस एप के लॉन्च की जानकारी दी गई है।

यूजर इस एप को Google play store में जाकर आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। यह एप भारतीय वायु सेना (इंडियन एयर फोर्स-IAF) के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़ा है। इस एप में यूजर्स भारतीय वायु सेना के इतिहास और वीरता से जुड़ी कहानियों की झलक भी देख सकेंगे।

इस एप के जरिए यूजर्स भारतीय वायुसेना प्रशिक्षण केंद्रों के बारे में जान सकते हैं। इसके अलावा वे यह भी जान सकेंगे कि वायुसेना में कैसी जीवनशैली होती है। वहीं, आईएएफ में कैरियर के अवसरों का भी यूजर्स इस एप के जरिए पता लगा सकते हैं।
यूजर्स को एक नया अनुभव देने के लिए यह एप मनोरंजक वीडियो और साहसिक खेलों को भी सपोर्ट करता है। इस एप के जरिए छात्र भारतीय वायु सेना के मोटो, इतिहास, लेजेंड्स और चीफ ऑफ एयर स्टाफ के बारे में जान सकते हैं। इस एप की मदद से यूजर्स इन्वेंट्री में हवाई जहाजों को भी देख सकते हैं।

My IAF एप की साइज 16 एमबी है। लॉन्च से अब तक में इसे 90 से ज्यादा रिव्यू भी मिल चुके हैं। यह एंड्रॉइड और आईओएस दोनों ही प्लेटफॉर्म को सपोर्ट करता है। यह एप पूरी तरह से फ्री है। इसके किसी भी फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी भी तरह का सब्सक्रिप्शन नहीं लेना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *