इंदौर में नगर निगम के चुनाव का बिगुल कल बजेगा
सुबह से होगी वार्ड आरक्षण की कार्रवाई , वार्ड परिसीमन पिछले चुनाव की तरह यथावत रखा
इंदौर । इंदौर नगर निगम के आगामी चुनाव का बिगुल कल बज जाएगा । कल शुक्रवार को नगर निगम के वार्डों के लिए आरक्षण की कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा। वार्ड परिसीमन को पिछले चुनाव की तरह जस का तस रखा गया है।
इंदौर नगर निगम के चुनाव कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा की गई पहल अब आगे बढ़ रही है । इस चुनाव के लिए वार्डो का आरक्षण करने की कार्यवाही को कल शुक्रवार को इंदौर में अंजाम दिया जाएगा। कल प्रातः 11:00 बजे से खंडवा रोड स्थित देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के सभागृह में वार्ड आरक्षण की कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा। हमेशा वार्ड आरक्षण करने के पूर्व वार्ड परिसीमन किया जाता है और उस पर दावे आपत्तियां बुलवाकर उसका निराकरण किया जाता है । इस बार भी इंदौर नगर निगम की सीमा में प्रति करते हुए उसमें ग्राम बाक़ को जोड़ने का प्रस्ताव लिया गया था । बाद में इस प्रस्ताव को रद्द कर दिया गया। वार्डों का परिसीमन भी नए सिरे से नहीं किया गया , जो पिछले नगर निगम चुनाव में वार्ड परिसीमन था उसे जस का तस यथावत रखा गया है। इसी के परिणाम स्वरूप कल वार्ड आरक्षण की कार्रवाई की जाना है। इस कार्रवाई को करने के लिए तैयारियों को अंतिम रूप देने का काम किया जा रहा है। कल बुधवार को इंदौर नगर निगम और जिला प्रशासन के निर्वाचन शाखा के अधिकारियों के द्वारा विश्वविद्यालय के सभागार का दौरा किया गया।
चार वर्गों के लिए होगा आरक्षण
वार्ड आरक्षण की कल होने वाली प्रक्रिया में इंदौर के 85 वार्डों मैसेज 4 वर्गों के लिए आरक्षण करते हुए वार्ड अलग निकाले जाएंगे शेष बचे हुए सभी वार्ड अनारक्षित श्रेणी में रहेंगे । इसके लिए वार्ड की तालिका तैयार कर ली गई है। इसके अनुसार अनुसूचित जनजाति के लिए 3 वार्ड का आरक्षण होना है । यह तीनों वार्ड उनकी आबादी के मान से निश्चित है । कल की आरक्षण की प्रक्रिया में इसमें से 2 वार्ड का महिलाओं के लिए आरक्षण होगा । इसके साथ ही अनुसूचित जाति के लिए 13 वार्ड आरक्षित किए जाना है। यह वार्ड भी अनुसूचित जाति की आबादी के मान से निश्चित है कल के आरक्षण में इसमें से 7 वार्ड केवल महिलाओं के लिए आरक्षित किए जाएंगे।
पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित होंगे 21 वार्ड
कल किए जाने वाले वार्ड आरक्षण में ओबीसी याने की अदर बैकवर्ड क्लास के लिए 21 वार्डों का आरक्षण किया जाएगा। यह आरक्षण अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित वार्डो को अलग हटाने के बाद शेष बचे वालों में से किया जाएगा । इसमें 11 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित किए जाएंगे।
महिलाओं के होंगे 42 वार्ड
इंदौर नगर निगम के वार्ड आरक्षण की कार्रवाई में कुल 85 वार्ड में से 42 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित किए जाएंगे। राज्य शासन द्वारा बनाए गए नियम के अनुसार 50% स्थान महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है। इस मान से इन वार्डों का आरक्षण होगा । इसमें अनुसूचित जाति के 7, अनुसूचित जनजाति के दो और पिछड़ा वर्ग के 11 वार्ड होंगे । इसके अलावा शेष 22 वार्ड सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित किए जाएंगे।
चिट्ठी निकालकर होगा आरक्षण
इंदौर नगर निगम में निगम के निर्वाचन की तैयारियों के कामकाज को देख रहे हैं। उपायुक्त एसके सिन्हा ने बताया कि कल वार्डआरक्षण की कार्रवाई चिट्ठी निकालकर की जाएगी । एक के बाद एक वर्ग के लिए चिट्टियां खोली जाएगी । जिससे कि कौन सा वार्ड किस वर्ग के लिए आरक्षित हुआ है यह स्पष्ट हो सके।