इंदौर में रैट बाइट के मामलों में तेजी, अस्पताल में रोज आ रहे कई केस; बिल में बारिश का पानी भराने से आ रहे बाहर – देखें VIDEO

इंदौर में अब तक कुत्तों, बिल्लियों और बंदरों द्वारा काटने के मामले सामने आते रहे हैं, लेकिन इन दिनों चूहों द्वारा काटने (रैट बाइट) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। शहर के अस्पताल में रैट बाइट के रोज 4-5 मामले आ रहे हैं। ढाई माह में ढाई सौ से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं। खास बात यह कि चूहे सिर्फ ग्रामीण क्षेत्रों में ही नहीं बल्कि शहरी क्षेत्र के लोगों को भी शिकार बना रहे हैं।
आमतौर पर बारिश में बिलों में पानी भरने से घरों में चूहों की संख्या बढ़ जाती है। बारिश के कारण ये घरों, दुकानों, गोदाम और अन्य सूखे स्थानों को ठिकाना बना लेते हैं। पहले बारिश के दिनों में रोजाना 1-2 रैट बाइट के मामले आते थे। लेकिन इस बार केस काफी बढ़े हैं। इनकी संख्या भी चौंकाने वाली है। इस बार जून में 83, जुलाई में 106 और अगस्त (24 तक) में 70 लोगों को चूहों ने काटा। इनमें बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक हैं। ढाई माह में चूहों ने 259 को शिकार बनाया है।

हॉस्पिटल स्टाफ के मुताबिक वर्तमान में खंडवा रोड, मांगलिया, धार रोड, हातोद, बेटमा और शहर के सीमावर्ती गांवों के साथ शहर के भी लोग इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। शहरी क्षेत्र में पलासिया, अनूप नगर, श्रीनगर, एमआईजी सहित कई क्षेत्रों के लोग रेट बाइट के कारण हॉस्पिटल आ रहे हैं।

पैर के अंगूठे, दुधमुंही बच्चे के चेहरे पर तीन जगह काटा

ये भी हैं चूहों की बढ़ती संख्या का कारण

लोगों में इलाज को लेकर अवेयरनेस बढ़ी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *