किशोर दा अद्भुत प्रतिभा के धनी थै ।
———————————————-
हिंदुस्तान की फ़िल्म जगत के सबसे मशहूर गायक श्री किशोर कुमार जी का आज जन्मदिन है वह हिंदुस्तान नहीं नहीं पूरे विश्व के संगीत प्रेमियों के दिलों पर राज करते हैं उनका जन्म मध्य प्रदेश के खंडवा ज़िले में हुआ और उनकी पढ़ाई इंदौर के िक्रशचनकॉलेज में हुई उन्होंने संगीत की तालीम किसी गुरु से न लेते हुए ख़ुद को ही अपना गुरु बना रखा था वह अद्भुत प्रतिभा के धनी थे और हरफ़नमौला थे ।उन को हमें छोड़ कर गए करिब ३३ वर्ष हो गाए परन्तु यह अहसास होता है की वो यही कही हमारे बीच मै है । हिंदुस्तानी फ़िल्म जगत के जितने भी सुपर स्टार हुए उन्होंने तक़रीबन सभी के साथ काम किया और तक़रीबन हर कलाकार के लिए उन्होंने अपना गायन दिया । राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन को सुपरस्टार बनाने में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा , लोग बरसों बरस इन दोनों सुपरस्टार की आवाज़ को किशोर कुमार की आवाज़ के नाम से जानते थे ऐसे महान गायक को हमारा नमन । करोड़ों दिल की धड़कन स्वर्गीय श्री किशोर कुमार जी का आज जन्म दिवस है आज उनके गीतों को सुनकर उन्हें याद कर उन का जन्म दिन धूमधाम से मनाएँगे ।