Covid-19 से डरकर भारतीय-अमेरिकी शख्स ने 3 महीने शिकागो एयरपोर्ट पर गुजारा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर हवाई यात्रा करने से डर रहे भारतीय मूल के एक व्यक्ति ने शिकागो अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पर एक सुरक्षित क्षेत्र में करीब तीन महीने गुजार दिए। हालांकि व्यक्ति को अब गिरफ्तार कर लिया गया है। रविवार को शिकागो ट्रिब्यून में प्रकाशित खबर के मुताबिक 36 वर्षीय आदित्य सिंह कैलिफोर्निया के लॉस एंजिलिस के एक उपनगर में रहता है।

सिंह को शिकागो के ओहारे अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के एक सुरक्षित क्षेत्र में रहने के आरोप में शनिवार को गिरफ्तार किया गया। खबर के मुताबिक सिंह पर हवाईअड्डे के एक प्रतिबंधित क्षेत्र में आपराधिक तरीके से घुसने और चोरी के मामले दर्ज किए गए हैं। अभियोजकों ने एक अदालत को बताया कि सिंह लॉस एंजिलिस से 19 अक्टूबर को विमान से ओहारे पहुंचा और कथित तौर पर तब से वह हवाई अड्डे के सुरक्षा जोन में रह रहा है।

सिंह को यूनाइटेड एयरलाइन्स के दो कर्मचारियों ने पहचान पत्र देने को कहा लेकिन उसने एक बैज (कर्मी पहचानपत्र) दिया जो कथित तौर पर एक अभियान प्रबंधक का था, जिसने अक्टूबर में ही इसके खोने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। असिस्टेंट स्टेट अटॉर्नी कैथलीन हगार्टे ने बताया कि उसे हवाईअड्डे में कथित तौर पर यह कर्मी बैज मिला था। व्यक्ति ‘कोविड-19 की वजह से घर जाने से डर रहा था।’

सहायक लोक बचावकर्ता कोर्टनी स्मॉलवुड ने बताया कि सिंह के पास आतिथ्य क्षेत्र में मास्टर डिग्री है और वह बेरोजगार है। शिकागो उड्डयन विभाग ने एक बयान में बताया, ‘यह मामला अभी जांच का विषय है लेकिन हम पता लगाने में सक्षम रहे कि यह व्यक्ति हवाईअड्डा या यात्रियों के लिए खतरा नहीं बना।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *