इंदौर की परदेशीपुरा पुलिस ने एक 75 साल के बुजुर्ग पर 11 गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। बुजुर्ग पर पड़ोस में रहने वाली 12 साल की बच्ची से छेड़छाड़, ज्यादती का प्रयास सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। बच्ची ने डर के चलते अपने माता-पिता को कभी ये बात नही बताई। लेकिन एक NGO में काम करने वाले व्यक्ति ने जब बुजुर्ग को बच्ची के साथ गलत हरकत करते देखा तो पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया। इसके बाद NGO के मेंबर घर पहुंचे और बच्ची की मां से बात की। इसके बाद उसके साथ हो रही ज्यादती का खुलासा हो पाया।
परदेशीपुरा टीआई के मुताबिक 12 साल की बच्ची की शिकायत पर प्रभाकर नाम के उसके पड़ोसी पर केस दर्ज किया गया है। आरोपी पर धारा 354, 354 (घ), 341, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम की धारा 7, 8, 9, 10, 11 (6), 12, अनुसूचित जाति एवं जनजाति अधिनियम 1989 की धारा 3 (1) और 3(2) के तहत केस दर्ज किया गया है।
पढ़िए बच्ची की जुबानी उत्पीड़न की पूरी कहानी….
पीड़िता के अनुसार, 5 सितंबर की सुबह मैं स्कूल जा रही थी। पड़ोस में रहने वाले अंकल प्रभाकर रास्ते में मिले और पूछा स्कूल जा रही हो। मेरे हां कहने पर वह मेरे साथ हो गए। कंधे पर हाथ रखकर चलने लगे। कुछ दूर जाकर मुझे उन्होंने बेड टच किया। इसके बाद मैंने उनका हाथ हटा दिया और बस स्टाप पर आकर खड़ी हो गई। बाद में स्कूल बस से में स्कूल चली गई। दूसरे दिन फिर से स्कूल जाते समय अंकल पीछे आए और उन्होंने पहले दिन वाली हरकत की। इसके बाद मुझे 10 का नोट देते हुए कहा कि कुछ खा लेना। इसके बाद अंकल कई दिनों तक अश्लील हरकत करते रहे। 22 अक्टूबर की रात को मम्मी के पैर दुख रहे थे। मैं मां के पैर दबा रही थी। अंकल दरवाजे के यहां आकर खड़े हो गए। इसके बाद मुझे अश्लील इशारे करने लगे। मैंने घबराकर दरवाजा बंद कर दिया। इसके बाद मैं जब भी स्कूल के लिए निकलती अंकल मेरे पीछे आ जाते। सड़क पर ही मेरे सीने और शरीर पर कई जगह पर बेड टच करने लगते। इसके बाद 27 को अंकल फिर से मेरे पीछे आए और लगातार उन्होंने हरकत की। मैंने पड़ोसी होने के कारण डर के चलते मां को कुछ नहीं बताया।
ऐसे हुआ मामले का खुलासा….
• बच्ची 7वीं क्लास में पढ़ती है। 30 अक्टूबर को बच्ची के घर सोशल वेलफेयर सोसाइटी की मेंबर पहुंची।
* उन्होंने अपना परिचय देते हुए बताया कि आपकी बच्ची के साथ छेड़छाड़ और ज्यादती जैसी घटना होती है। कभी आपकी बेटी ने आपको इस बारे में बताया।
• इसके बाद उन्होंने एक वीडियो बच्ची की मां को दिखाया, जिसे देखकर वह चौंक गई और बेटी से इस बारे में पूछा। साथ ही इस तरह की घटना छुपाने के बारे में पूछा।
*इस पर बच्ची ने कहा कि वह डर गई थी, इसलिए नहीं बताया। इसके बाद बच्ची ने अपनी मां और NGO की मेंबर के सामने सिलसिलेवार सारी घटना बताई।
राहगीर ने वीडियो बनाकर NGO को सौंपा
एक दिन बुजुर्ग की हरकत देखकर एक राहगीर ने उसका वीडियो बनाकर NGO की मेंबर को भेजा। इसके बाद बच्ची के स्कूल से जानकारी लेने के बाद NGO से जुड़े लोग उनके घर पहुंचे। इस मामले में पुलिस और परिवार को वीडियो दिखाया गया। जिस पर पुलिस ने 11 गंभीर धाराओं में बुजुर्ग पर केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।