बुजुर्ग ने पलंग पर लेटकर गले पर राइफल से फायर किया।
इंदौर के विजय नगर में 65 साल के बुजुर्ग ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। बुजुर्ग ने बुधवार देर रात पलंग पर लेटकर 12 बोर की राइफल से फायर किया। गोली सर के आरपार निकल गई। उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा है। विजय नगर पुलिस के मुताबिक मृतक का नाम विजय शुक्ला है। उन्होंने सुसाइड से पहले बेटी को मैसेज किया था। शुक्ला की लाइसेंसी बंदूक है।
पिता के शव के पास बैठा बेटा। वह सदमे में है।
बेटी से कहा सुसाइड के लिए मैं खुद जिम्मेदार
सुसाइड से पहले शुक्ला ने इंदौर में रह रही बेटी को मैसेज किया कि इसके लिए वे खुद जिम्मेदार हैं। शुक्ला के पास सिक्योरिटी गार्ड की एजेंसी थी। बड़ा बेटा अहमदाबाद में नौकरी करता है। जबकि सुसाइड के वक्त छोटा बेटा, बहू और तीन बच्चे अपने कमरे में थे। पत्नी की मौत हो चुकी है। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट नहीं मिला है।