इंदौर। इंदौर में एक गैरेज में लगी भीषण आग, ग्राहकों की 8 कारें जलकर हुई खाक

इंदौर। इंदौर-बेटमा मार्ग (Indore-Betma route) पर आज तडक़े एक गैरेज में आग लगने के कारण वहां रखी 8 कारें खाक हो गईं। आग कैसे लगी इसका खुलासा नहीं हो पाया है। वहीं दूसरी ओर मांगलिया टोल प्लाजा (Mangalia Toll Plaza) के पास स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड (trenching ground) में फिर आग लग गई। उधर, सांवेर रोड के भौंरासला में एक रूई के गोदाम में आग लगने से लाखों की रूई की गठानें जल गर्इं।

मिली जानकारी के अनुसार आज तडक़े 3.30 बजे इंदौर-धार-बेटमा मार्ग पर बायपास की ओर जाने वाले मार्ग पर स्थित इंडियन मारुति गैरेज में आग लग गई और देखते ही देखते बड़ा रूप धारण कर लिया। इस घटना में गैरेज में खड़ी ग्राहकों की 8 गाडिय़ां भी जल गईं। इसी प्रकार मागलिया टोल प्लाजा के पास ट्रेंचिंग ग्राउंड में फिर आग लग गई। यहां एक सप्ताह पूर्व भी आग लगने की घटना हुई थी, जिसमें दस से ज्यादा झोपड़े जलने से बच गए थे। रात को लगी आग को बुझाने में दमकलकर्मियों को काफी मशक्कत करना पड़ी। करीब 25 हजार लीटर पानी की मदद से आग पर काबू पाया गया। इसी प्रकार सांवेर रोड स्थित ग्राम भौंरासला के पालीवाल कम्पाउंड में भी एक रूई के गोदाम में रात को आग लगने की घटना हुई, जिसमें रूई की 88 गठानें जली हैं। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। गर्मी शुरू होते ही आगजनी की घटनाएं भी लगातार बढ़ती जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *