इंदौर। ऑनलाइन पार्ट टाइम वर्क का झांसा और हर दिन 4 हजार रुपए तक कमाने का लालच देकर प्रोडक्शन मैनेजर से क़रीब 60 लाख रुपए की ठगी – देखें VIDEO

इंदौर क्राइम ब्रांच ने एक प्राइवेट कंपनी के प्रोडक्शन मैनेजर की शिकायत पर फ्रॉड का केस दर्ज किया है। केस दो मोबाइल नंबर के यूजर्स पर किया गया। आरोपियों ने गोल्ड कंपनी में ऑनलाइन पार्ट टाइम वर्क का झांसा देकर हर दिन 4 हजार रुपए तक कमाने का लालच दिया। उनसे करीब 60 लाख रुपए की ठगी कर दी।

क्राइम ब्रांच ने मोहम्मद हिदायतुल्ला खान की शिकायत पर सौम्या प्रकाश और एक अन्य आरोपी पर केस दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने कई ट्रांजेक्शन के जरिए 59 लाख 94 हजार की धोखाधड़ी की है।

हिदायतुल्ला के मुताबिक, वे पीथमपुर में निजी कंपनी में काम करते हैं। उनके पास वॉट्सऐप नंबर से मैसेज आया। मैसेज भेजने वाली लड़की ने अपना नाम सौम्या प्रकाश बताया। उसने पार्ट टाइम काम का आफर दिया। हर दिन 2 से 4 हजार रुपए इनकम की बात कही। शुरू में तो इनकार किया, लेकिन लड़की ने डेमो देने की बात कही। इस पर उसकी बात मान ली।

मैसेज भेजकर बोली- गोल्ड ज्वेलरी बिकने पर मिलेगा कमिशन हिदायतुल्ला ने बताया कि अपना नाम सौम्या बताने वाली लड़की ने उन्हें www.the-perth-minet-bid-net की पोर्टल लिंक भेजी। मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करने का कहा। बोली कि उसकी गोल्ड कंपनी अकाउंट में 10 हजार रुपए डाल देगी। 18 टास्क पूरे करने होंगे। गोल्ड की ज्वेलरी दिखाना होगी। सेल आईकॉन का बटन दबाने पर वह बिक जाएगी। प्रत्येक ज्वेलरी की कीमत और ब्रिकी मूल्य अलग होगा। इसके बदले कमिशन मिलेगा।

शुरू में प्रॉफिट दिया, फिर बंद कर दिया इतना बताकर उसने सेल आउट ऑप्शन पर क्लिक करने का कहकर निकासी करने के लिए कहा। कमिशन के रुपए के लिए बैक अकाउंट रजिस्ट्रर्ड करने के लिए कहा। बोली कि जो भी प्रॉफिट होगा, सीधा अकाउंट में आ जाएगा। इसके बाद उन्हें टेलिग्राम चैनल जॉइन करने के लिए कहा गया। 25 अगस्त को उन्होंने 1125 रुपए का प्रॉफिट दिया।

इसके बाद आरोपियों की ओर से तीन लिंक दी गईं। रुपए जमा करने के बाद बिडिंग कराई गई। इसके बाद अलग – अलग ट्रांजेक्शन के जरिए करीब दो महीने में 59 लाख 94 हजार रुपए अकाउंट में डलवा लिए। लेकिन, प्रॉफिट नहीं दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *