इंदौर। सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों के साथ फोटो डालने वाले आरोपी गिरफ्तार, रील बनाकर लोगों में फैला रहे थे खौफ – देखे VIDEO

✓अवैध हथियार के साथ एक आरोपी थाना क्राइम ब्रांच एवं थाना परदेशीपुरा की संयुक्त कार्रवाई में धराया।

✓आरोपी से 01 पिस्टल मय मैग्जिन बरामद।

✓आरोपी के द्वारा सोशल मीडिया पर पर पोस्ट करने सहित लोगो में डर बनाने/धमकाने की नियत से खरीदी थी पिस्टल।

इंदौर – शहर में अपराध नियंत्रण हेतु वरिष्ठ अधिकारियों व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में अवैध हथियारों संबंधी, फरार उद्घोषित इनामी आरोपियों, संपत्ति संबंधी अपराधो एंव शरीर संबंधी अपराधो में आरोपियो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस थाना क्राइम ब्रांच एवं थाना परदेशी पूरा की टीम द्वारा संयुक्त कार्रवाई का मुखबिर सूचना पर एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया जिससे अपना नाम पता पूछते आरोपी ने अपना नाम (1).मुकुल पिता सुनील चौधरी उम्र 19 साल निवासी जनता क्वार्टर इंदौर होना बताया जिसके क़ब्ज़े से एक पिस्टल मय मेग्जिन ज़ब्त किया गया

आरोपी से पूछताछ करने पर जानकारी प्राप्त हुई कि सोशल मीडिया पर रिलीज़ बनाने एवं दोस्तों के बीच पोस्ट करने हेतु पिस्टल ख़रीदी थी बाद आरोपी के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्रवाई थाना परदेशीपूरा के द्वारा की जा रही है।

✓अवैध हथियार के साथ एक आरोपी थाना क्राइम ब्रांच एवं थाना परदेशीपुरा की संयुक्त कार्रवाई में धराया।

✓आरोपी से एक तेज धारदार चाक़ू बरामद।

✓आरोपी के विरूद्ध पूर्व में भी पंजीबद्ध है हत्या के प्रयास संबंधी अपराध ।

✓आरोपी के द्वारा पूर्व में सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों के साथ रिल बनाकर लोग में डर बढ़ाने की नियत से की थी पोस्ट।

इंदौर – शहर में अपराध नियंत्रण हेतु वरिष्ठ अधिकारियों व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में अवैध हथियारों संबंधी, फरार उद्घोषित इनामी आरोपियों, संपत्ति संबंधी अपराधो एंव शरीर संबंधी अपराधो में आरोपियो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस थाना क्राइम ब्रांच एवं थाना परदेशी पूरा की टीम द्वारा संयुक्त कार्रवाई का मुखबिर सूचना पर एक संदेही को पकड़ा गया जिससे अपना नाम पता पूछते आरोपी ने अपना नाम (1).आदित्य उर्फ़ आदी पिता आनंद लाखरे उम्र 22 साल निवासी रूस्तम का बग़ीचा होना बताया जिसके क़ब्ज़े से एक लोहे का तेज धारदार चाक़ू ज़ब्त किया गया

आरोपी आदित्य से पूछताछ करने पर जानकारी प्राप्त हुई कि वह थाना परदेशीपुरा में वर्ष 2022 हत्या के प्रयास में जेल काट चुका है एवं सोशल मीडिया पर एवं सोशल मीडिया रील बनाकर पोस्ट अपलोड करने के लिए अवैध हथियार को साथ रखना कबूला ।आरोपी के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्रवाई थाना परदेशीपूरा के द्वारा की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *