
घटना शनिवार दोपहर करीब 12 बजे की है। निपानिया में भवन्स प्रॉमिनेंट स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां चल रही थी। छात्र सुव्रत दुसा (12) रेस कॉम्पीटिशन में हिस्सा लेने परिजन के साथ पहुंचा था। इधर, सुव्रत की मौत की खबर के बाद स्कूल में में सभी आयोजन निरस्त कर दिए गए।
परिजन बोले- हार्ट पेशेंट था छात्र
छात्र के परिजन ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। वह शव को अंतिम संस्कार के लिए गृह नगर देवास ले गए। परिजन ने बताया कि सुव्रत को हार्ट से संबंधी गंभीर बीमारी थी। वह परिवार का इकलौता बेटा था। घटना के बाद परिजन फूट-फूट कर रो पड़े। वे कुछ कहने की स्थिति में नहीं है।
बीमारी के बावजूद भी काफी एक्टिव था
स्कूल में सुव्रत बीमारी से जूझने के बावजूद काफी एक्टिव रहता था। वह स्कूल की अन्य एक्टिविटी में भी भाग लेता था। पढ़ने में भी काफी होशियार था। सुव्रत ने 2017 में पहली क्लास में यहां एडमिशन लिया था।