इंदौर कोरोना अपडेट

कोविड़ पेशेंटस को डिस्चार्ज की नयी नीति

कलेक्टोरेट मे जिलाधीश श्री मनीषसिंह की अध्यक्षता मे कोर कमेटी व 28 हॉस्पिटल्स के प्रशासको की मीटिंग सम्पन्न। जिसमे भारत सरकार स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिवाईज्ड डिस्चार्ज पोलिसी पर जिलाधीश द्वारा निर्देश दिये गये।

पेशेंटस को लक्षणो के आधार पर कुल 4 केटेगरी मे बांटा गया हैं ?

1) जरा या बिना लक्षणो के Very Mild or asyptomatic?
बिना लक्षणो का भर्ती पेशेंट जिसे खाँसी, बुखार,अन्य समस्या/बीमारियां नही है, जिसका PSO2 भी 94 % बिना ऑक्सिजन लगाये है—- वे 10 दिन हॉस्पिटल मे रहने के बाद बिना कोई रिपीट जांच किये घर भेज दे व पेशेंट फिर घर मे 7 दिन क्वरेन्टीन रहे।
( ऐसे पेशेंट व्यवस्था व प्रोटोकॉल अनुसार होम क्वरेन्टीन भी रहते है)

2) कुछ लक्षणो वाला Moderate पेशेंट?

वो जिन्हे खाँसी, बुखार या अन्य लक्षण 3 दिन मे कम हो गये। जिन्हे अन्य कोई बीमारी नही और अगले 4 दिन बुखार नही आया, जिनका PSO2 94% रहा बिना ऑक्सिजन लगाये—-वे 10 दिन बाद बिना रिपीट जांच के घर भेजे जा सकते हैं। अगले 7 दिन उन्हें घर मे क्वरेन्टीन रहना है।

3)अधिक लक्षणो वाला Moderately Severe ?
ऐसे पेशेंट जिनका खाँसी, बुखार, श्वास मे तकलीफ तीन दिन मे ठीक नही होता—उनको सारे लक्षण बिना ऑक्सिजन लगाये बिना, खत्म होने के बाद ही घर भेजे। इनका डिस्चार्ज डॉक्टर आकलन कर बिना जांच को सेम्पल भेजे, तय करेंगे। घर भी 7 दिन क्वरेन्टीन रहना होगा।

4) गंभीर लक्षण वाला पेशेंट Severe ?

कोविड़ के साथ डायबिटिज, केन्सर,हृदय,किडनी, फेफ्डे की बीमारी व अन्य गंभीर समस्या के पेशेंट को सारे लक्षण खत्म होने, बिना ऑक्सिजन लगाये ऑक्सिजन लेवल 94% बने रहने के बाद RTPCR TEST नेगेटिव आने पर ही छुट्टी करना

1) पेशेंट के लिये हॉस्पिटल्स मे कोविड़ उपचार केंद्र,कोविड़ केयर सेंटर CCC, डेडीकेटेड कोविड़ केयर सेंटर DCHC, डेडीकेटेड़ कोविड़ हॉस्पिटल के प्रकार हैं।

2) डॉक्टरस द्वारा निर्णय होगा कि पेशेंट वार्ड मे रहे या आय. सी. यू. मे।

3) ऑपरेशन के पहले पॉजिटिव पाया गया पेशेंट पहले कोविड़ का इलाज कर फिर ओपरेशन करे।
4) HAPPY HYPOXIA- बिना ऑक्सिजन पर रहने वाले पेशेंट का 6 मिनट चलने पर यदि ऑक्सिजन लेवल कम हो तो आगे अन्य जांच कराये।

5) कोई भी कोविड़ पेशेंट बिना प्रशासनिक जानकारी के घर नही जा पायेंगा।

6) घर जाकर पेशेंट को समस्या होने पर हॉस्पिटल/ स्वास्थ्य विभाग टीम/या कण्ट्रोल रूम पर 104 नंबर पर सम्पर्क करना हैं।

7) कुछ महँगे इन्जेक्शन लगाना और प्लाज्मा थेरापी डॉक्टर, मरीज की बीमारी से ही तय करेंगे।
———————————————————
निम्न 28 कोविड़ हॉस्पिटल्स के प्रतिनिधि उपस्थित थे?

एप्पल, अपोलो,अरिहंत,बॉम्बे,सि एच एल,चोइथराम, क्लॉथ मार्किट, युरेका,गीता भवन,गोकुलदास, ग्रेटर कैलाश,गुर्जर,लाइफ केयर,मयूर, मेदान्ता,मेडीकेयर, मेवाडा महू,रॉबर्ट, शेल्बी,शकुन्तला,एस एम एस एनर्जी, एस एन जी,सेंट फ्रांसिस, सुयश, सिनर्जी, युनिक,वर्मा यूनियन, न्यू विशेष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *