इंदौर। डिलीवरी गर्ल ने बिना हेलमेट के बोल्ड अंदाज में चलाई बाइक, कंपनी पर भड़का लोगों का गुस्सा; CEO को जारी करना पड़ा बयान – देखे VIDEO

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है, जो जोमैटो की टीशर्ट पहनकर बाइक चलाती हुई नजर आ रही है. लड़की को जोमैटो की डिलीवरी गर्ल कहा जा रहा है, क्योंकि वह अपने साथ जोमैटो का बैग भी लेकर बैठी है, जिसमें लोगों के फूड ऑर्डर्स को रखकर उनके घर तक सेफली पहुंचाया जाता है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद से ही इंटरनेट पर लोगों का गुस्सा भड़क गया है. कई लोगों ने कहा कि लड़की ने अपने बोल्ड लुक से सड़क पर लोगों का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की, जो सुरक्षा के लिहाज से सही नहीं है.

वायरल वीडियो मध्य प्रदेश के इंदौर का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की ने जोमैटो की टीशर्ट और शॉर्ट डेनिम बॉटम पहना हुआ है. उसके बाल खुले हैं और सिर पर चश्मा लगा हुआ है. लड़की बिना हेलमेट के बिंदास और बोल्ड अंदाज में बाइक चला रही है. उसने अपनी पीठ पर जोमैटो का बैग भी टांगा हुआ है. आसपास गाड़ियों से गुजर रहे कई लोगों की नजर उसपर पड़ी. कई लोगों ने उसे पलट-पलटकर भी देखा. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इंदौर पुलिस को टैग करके लड़की पर सख्त कार्रवाई करने की अपील की है.

तो क्या ये मार्केटिंग स्टंट था?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक यूजर्स ने इसे मार्केटिंग स्टंट बताया है. उसने दावा किया है कि जोमैटो कंपनी ने एक कैंपेन के तहत एक महिला मॉडल को हायर किया है. इस मॉडल का काम केवल दिन में दो बार यानी सुबह और शाम को एक-एक घंटा खाली जोमैटो बैग के साथ बाइक चलाना है. ऐसा करने का उद्देश्य यह है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस उम्मीद के साथ जोमैटो से खाना ऑर्डर करें कि पार्सल ये मॉडल घर पर डिलीवर करके जाएगी.

यूजर्स का फूटा गुस्सा

कई यूजर्स ने तो पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने पर नाराजगी जाहिर की. एक यूजर ने कहा, ‘जोमैटो को डिलीवरी करने वाले व्यक्ति की सेफ्टी की कोई परवाह नहीं है. मॉडल को बिना हेलमेट के ही बाइक चलाने के लिए मजबूर किया. चालान तो बनता है इनका.’ जबकि दूसरे यूजर ने कहा, ‘आजकल एजुकेशन से लेकर कॉरपोरेट तक महिलाएं सबसे बड़ा मार्केटिंग टूल बन चुकी हैं.’

क्या है सच्चाई?

एक्स पर जोमैटो के सीईओ दिपेंदर गोयल ने इसे लेकर लिखा कि “अरे! हमारा इससे कोई लेना-देना नहीं था. हम बिना हेलमेट पहने बाइक चलाने का समर्थन बिल्कुल नहीं करते. हमारे पास कोई इंदौर मार्केटिंग हेड भी नहीं है.”

उन्होंने वायरल वीडियो को लेकर कहा, ‘ऐसा लगता है कि किसी ने हमारे ब्रांड का इस्तेमाल कर फ्री-राइडिंग की है. महिलाएं अगर फूड डिलीवरी कर रही हैं तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है. हमारे पास सैकड़ों महिलाएं हैं, जो अपने परिवार का पेट पालने के लिए रोजाना फूड डिलीवर करती हैं और हमें उनके काम पर गर्व है.’ जोमैटो के ऑफिशियल एक्स हैंडल से डिलीवरी ब्वॉय के इस पोस्ट को रिपोस्ट किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *