‘मेरा मोबाइल चालू रहेगा। जितना पैसा है, लगा ले, मैं गांव में मिलूंगा। जूते खाकर नहीं जाओ तो देख लेना, तुम आ जाना”।
यह कहना है इंदौर के गांधीनगर इलाके की एक बर्तन फैक्ट्री में काम करने वाले संदीप का, जो बुधवार को फैक्ट्री मालिक के आठ लाख रुपए लेकर उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में स्थित अपने गांव भाग गया। बताया जा रहा है कि संदीप उसके साथ घटना से दो दिन पहले हुई मारपीट से नाराज था।
इस मामले में उसने फैक्ट्री के ही एक अन्य कर्मचारी को कॉल किया था। जिसकी रिकॉर्डिंग फैक्ट्री मालिक ने पुलिस को सौंपी है। इधर, गांधी नगर पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए गुरुवार को ही टीमें रवाना कर दी हैं।
पहले जान लीजिए क्या है पूरा मामला…
पंकज कसेरा की गांधी नगर इलाके में बर्तन बनाने की फैक्ट्री है। यहां उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले का रहने वाला संदीप हेल्पर का काम करता है। मंगलवार सुबह संदीप गांधी नगर स्थित फैक्ट्री से चाय लेने के लिए कसेरा की टू-व्हीलर लेकर निकला। इसके बाद वह गायब हो गया। बुधवार को उसकी लोकेशन अरविंदो अस्पताल के यहां आई। उसने सुबह छह बजे पंकज को कॉल कर कहा कि उसका एक्सीडेंट हो गया है। आ जाओ गाड़ी अरविंदो अस्पताल के यहां खड़ी है। लेकिन जब पंकज वहां पहुंचे तो संदीप नहीं मिला। थोड़ी देर ढूंढने पर गाड़ी मिल गई। इसके बाद पंकज ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जिसमें बताया कि मंगलवार सुबह जब संदीप उनकी टू-व्हीलर लेकर गया, तो गाड़ी की डिक्की में करीब 8 लाख रुपए रखे थे, जो वह लेकर फरार हो गया है।
बर्तन फैक्ट्री के मालिक ने संदीप को खुद ही टू-व्हीलर की चाबी देते हुए चाय लेने भेजा था।
साथी कर्मचारी को कॉल कर दी धमकी
संदीप ने कॉल पर अपने साथी कर्मचारी से कहा कि फैक्ट्री मालिक चाहे जो कर ले, उसे पकड़ नहीं पाएगा। उसने धमकी देते हुए कहा कि मेरा मोबाइल पूरे टाइम चालू है। दम हो तो मेरे गांव में आकर पकड़ कर दिखाओ। पुलिस के मुताबिक मालिक पंकज ने उक्त कॉल की रिकॉर्डिंग भी उन्हें दी है। इसमें संदीप अपने साथ मारपीट होने की बात कर रहा है। इसके बाद ही उसने फैक्ट्री से भागने का मन बना लिया। मारपीट से नाराज होकर उसने वारदात को अंजाम दिया। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि संदीप को डिक्की में आठ लाख रुपए रखे होने की जानकारी पहले से थी या नहीं।
यूपी पुलिस से किया संपर्क
इंदौर की गांधी नगर पुलिस ने संदीप के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी करने की बात कही है। अफसरों के मुताबिक आरोपी को पकड़ने के लिए टीमें लगाई गई है। जल्द उसे पकड़कर रुपए भी बरामद कर लिए जाएंगे।