इंदौर। इवेंट फोटोग्राफर ने फांसी लगाकर दी जान, सुसाइड नोट में पत्नी और सास-साली को ठहराया मौत का जिम्मेदार — देखें VIDEO

इंदौर के बाणगंगा इलाके में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले उसने एक सुसाइड नोट लिखा, जिसमें पत्नी, सास और सालियों को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है। पुलिस के मुताबिक नितिन (28) पुत्र बाबूलाल पडियार, निवासी यादव नंद नगर को सोमवार रात परिवार के सदस्यों ने फंदे पर लटका हुआ पाया।

पेशे से इवेंट फोटोग्राफर नितिन पडियार ने 14 पेज का सुसाइड नोट छोड़ा है।

बताया जा रहा है कि नितिन ने करीब 5 साल पहले हर्षा नाम की युवती से लव मैरिज की थी। हर्षा वर्तमान में अपने मायके में रह रही है और कोर्ट में तलाक का केस चल रहा है। परिवार का आरोप है कि पत्नी भरण-पोषण के अलावा उससे 30 लाख रुपए मांग रही थी। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

मंगलवार को नितिन की शव यात्रा के दौरान परिजन ने नारेबाजी की।

सुसाइड नोट में लिखा- THIS FOR ONLY MUMMY नितिन ने 14 पेज के सुसाइड नोट में लिखा- मम्मी सुनो, मेरे जाने के बाद तुम रोना मत और न ही किसी को रोने देना। अगर तुम लोग रोओगे तो मुझे मरने के बाद भी तकलीफ होगी। मम्मी, मैं आऊंगा वापस तुम्हारा बेटा बनके। मेरी मौत का कारण सिर्फ और सिर्फ पत्नी हर्षा शर्मा, सास सीता शर्मा, साली मीनाक्षी और वर्षा शर्मा हैं।

सरकार से विनती करता हूं कि भारत का कानून बदलें

नितिन ने आगे लिखा- मैं नितिन पडियार भारत सरकार से विनती करता हूं कि भारत का कानून बदलें, क्योंकि महिलाएं इस कानून का दुरुपयोग कर रही हैं। अगर आपने यह कानून व्यवस्था नहीं बदली तो रोज कई लड़के और उनके परिवार उजड़ते रहेंगे।

युवाओं से निवेदन है वे एग्रीमेंट बनवाकर शादी करें

 नितिन ने सुसाइड नोट में लिखा- भारत के सभी युवाओं से मेरा निवेदन है कि, शादी ना करें और अगर करते भी हैं तो एग्रीमेंट बनवाकर शादी करें और अगर किसी को यह समझ आए कि मेरे साथ बुरा हुआ है तो मेरे मरने के बाद मुझे न्याय दिलाए और अगर समझ ना आए तो खुद की बारी का इंतजार करें।

पढ़ाई के दौरान मिले, लिव-इन में रहे फिर शादी की

 नितिन के परिवार के मुताबिक, नितिन और हर्षा की मुलाकात दोस्तों के जरिए हुई थी। हर्षा इंदौर में पढ़ाई के लिए आई थी। इसके बाद वे दोनों परिवार की बिना जानकारी के लिव-इन में रहे। बाद में शादी कर ली। 2023 में हर्षा अपने बेटे के साथ परिवार से मिलने राजस्थान गई थी। इसके बाद वापस नहीं आई।

परिवार ने बताया कि, एक साल पहले उन्हें नोटिस मिला। जिसमें बड़े भाई सूरज, माता-पिता पर आरोप लगाए। वह केस में समझौते के लिए 30 लाख रुपए की डिमांड कर रहे थे। इसे लेकर नितिन काफी तनाव में था।

इंवेट फोटोग्राफी का काम करता था नितिन पडियार

 नितिन पडियार इंवेट फोटोग्राफी का काम करता था। परिवार में माता-पिता और एक बड़ा भाई है। सोमवार रात को भाई सूरज उसे डिनर के लिए बोलने कमरे में गया तो नितिन फंदे पर झूलता मिला। फिलहाल, पुलिस सुसाइड नोट की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *