थाना लसुडिया पुलिस नगरीय इन्दौर
6 लाख रूपये की नगदी चोरी करने वाली आरोपिया पुलिस थाना लसुडिया की गिरफ्त में
बिजनेसमेन की महिला दोस्त ने ही की लाखों रुपयों की चोरी
उपरोक्त जानकारी देते हुए श्रीमान पुलिस उपायुक्त महोदय, जोन 02 नगरीय इन्दौर श्री अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि दिनांक 28.06.2024 को फरियादी ने रिपोर्ट किया कि मैं कन्सट्रक्शन का बिजनेस करता हूँ तथा कन्सट्रक्शन का 6 लाख रुपये लेकर दिनांक 27.06.2024 को मैं अपनी महिला दोस्त तमन्ना के साथ रामादा होटल निपानिया इन्दौर में साथ में खाना खाया बाद वहीं पर रूम लेकर रूक गये। सुबह नींद खुली तो देखा की मेरे 6 लाख रुपये गायब थे व मेरी दोस्त तमन्ना भी नहीं थी, फरियादी की रिपोर्ट से थाना लसुडिया पर अपराध क्रमांक 749/2024 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अपराध की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस उपायुक्त महोदय, जोन- 02 नगरीय इन्दौर श्री अभिनय विश्वकर्मा, श्रीमान अति. पुलिस उपायुक्त महोदय, 02 नगरीय इन्दौर श्री अमरेन्द्र सिंह के निर्देशन पर थाना प्रभारी तारेश कुमार सोनी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। उक्त गठित टीम के द्वारा होटल के सीसीटीवी फोटेज के माध्यम से तमन्ना की तलाश की करते वार्ड नंबर 37 महालक्ष्मी नगर इन्दौर पर मिली जहां आरोपिया तमन्ना से पूछाताछ करते अपना नाम तमन्ना पिता प्रजेश श्यामकर उम्र 20 साल नि. कालका पारा वार्ड नंबर 10 तहसील डोंगरगढ जिला राजनंदगावं छत्तीसगढ के रूप में पहचान हुई।
आरोपिया ने बताया कि मुझे इतना पैसा देखकर मन में लालच आ गया और में 6 लाख रूपये लेकर घर आ गयी। आरोपिया ने चोरी किये 6 लाख रुपये की नगदी को मकान के पास झाडियों में छिपा दिया था
जिसे जप्त किया गया, उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी तारेश कुमार सोनी, उनि खुशबू परमार, उनि अरूण मलिक, आर अशोक, आर उत्कर्ष वर्मा, आर अश्विनी दीक्षित, म. आर मिथिलेश एवं महिला सैनिक शैला की सराहनीय भूमिका रही।