इंदौर के पलसीकर इलाके में दो महिलाओं के बीच मारपीट का वीडियो सामने आया है। बताया जाता है कि दोनों की गाड़ियां आपस में टकरा गई थी। इसके बाद उनके बीच विवाद शुरू हुआ। हालांकि इस मामले में पुलिस के पास किसी तरह की शिकायत नहीं पहुंची है।
जूनी इंदौर पुलिस के मुताबिक वीडियो पलसीकर चौराहे के पास पेट्रोल पंप के सामने का है। बताया जाता है कि यहां दो महिलाएं अपने-अपने स्कूटर से जा रही थी। इसी दौरान उनकी आपस में टक्कर हो गई। दोनों में बहस हुई और मामला हाथापाई और मारपीट तक पहुंच गया। इस दौरान दोनों ने एक दूसरे की पिटाई कर दी। यहां से निकल रहे लोगों ने दोनों को अलग किया। मौके से गुजर रहे लोगों ने ही उक्त वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। फिलहाल पुलिस ने इस वीडियो को लेकर संज्ञान लिया है।
सराफा में युवती से मारपीट का वीडियो आया सामने
सराफा बाजार में शनिवार देर रात एक युवती से छेड़छाड़ के बाद मारपीट हो गई थी। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हुआ था। यहां युवती, उसकी बहन और दोस्त को दो युवकों ने सड़क पर पटककर बुरी तरह से पीटा था। देर रात इस मामले में पुलिस ने छेड़छाड़ और मारपीट का केस दर्ज किया था।
जुलूस में भी डीजे गाड़ी में तोड़फोड़ का वीडियो वायरल
इंदौर के रावजी बाजार में भाट मोहल्ला के पास चेटीचंड जुलूस के दौरान भी डीजे की गाडी आगे निकालने की बात पर दो गुटों में विवाद हो गया। जिसमें कुछ लोगो ने डीजे की गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी। इस दौरान लोगो ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस डीजे की गाडी थाने ले गई। रात को हंगामे के बाद पुलिस ने मामले में दोनों पक्षों से लिखित शिकायत ली है।