इंदौर | पूर्व आईएएस अरुण भट्ट के इकलौते पुत्र तन्मय भट्ट (38) का बुधवार को निधन हो गया। अंतिम संस्कार गुरुवार को भोपाल में होगा। परिजन के मुताबिक, बुधवार दोपहर तन्मय को घबराहट महसूस हुई। उन्हें लगा कि एसिडिटी है। हालत बिगड़ने लगी तो बॉम्बे हॉस्पिटल पहुंचे। डॉक्टर्स ने उपचार शुरू किया, लेकिन बचा नहीं सके। डॉक्टर्स ने मृत्यु की प्रारंभिक वजह हार्ट अटैक से होना बताया है। दोस्तों ने बताया कि बुधवार को जिस वक्त उनकी हालत बिगड़ी, घर पर साला व साली भी मौजूद थे। यहां से कार में उन्हें बॉम्बे हॉस्पिटल लेकर निकले, लेकिन रास्ते में रोबोट चौराहे पर जाम में फंस गए। करीब 20 मिनट यहां से निकलने में लग गए।