नगर निगम में हुए सवा सौ करोड़ से ज्यादा के घोटाले में एमजी रोड पुलिस ने मंगलवार को चार प्रकरणों में 800 से 900 पेज के चार नए चालान कोर्ट में पेश किए हैं।
एमजी रोड टीआई विजय सिसौदिया ने बताया कि घोटालों की जांच जारी है। पुलिस ने 7 प्रकरण दर्ज किए थे। इनमें से अपराध क्रमांक 147, 148, 149 और 156 के प्रकरणों की विवेचना पूरी कर चालान पेश किए गए। अभी इन प्रकरणों में 8 ठेकेदार और 8 निगम अधिकारी और कर्मचारी आरोपी हैं। ठेकेदार एहतेशाम और जगत सिंह के अलावा 3 अन्य फरार हैं।