इंदौर की युवती ने खुद पर डीजल डालकर किया आत्मदाह, बस से पुणे से आ रही थी इंदौर; बस रुकवाकर डीजल खरीदा और आग लगा ली

मृतक रक्षिता पाटीदार।

मुंबई-आगरा राजमार्ग पर इंदौर की 24 वर्षीय एक युवती ने खुद को डीजल डालकर आत्मदाह कर लिया। वह पुणे से इंदौर आ रही थी। धुले पुलिस के मुताबिक घटना नौगांव के पास पश्चिम देवपुर थाना क्षेत्र की है। यहां हाईवे पर रुकने वाली बसों का स्टॉपेज है।

मंगलवार सुबह करीब 11 बजे इंदौर निवासी रक्षिता पाटीदार नाम की युवती बस से उतरी और एक पेट्रोल पंप से बॉटल में डीजल लेकर खुद पर छिड़ककर आग लगा ली। बस से उतरे यात्रियों ने उसे आग की लपटों से घिरा देख बचाने की कोशिश की, लेकिन वह 90 प्रतिशत तक झुलस गई थी। दोपहर 2 बजे उसने क्षेत्र के हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया।

घटना के बाद मौके पर पश्चिम देवपुर थाने के पुलिस उपनिरीक्षक मनोज कछारे, कांस्टेबल पिंपले मौके पर आए और उसे हिरे हॉस्पिटल में भर्ती कराया। पुलिस ने उसके मोबाइल से परिजनों का नंबर निकालकर सूचना दी। इसके बाद उसके पिता मुकेश पाटीदार उसे लेने धुले रवाना हो गए।

बुधवार सुबह मानपुर के नजदीक मिर्जापुर गांव में रक्षिता का अंतिम संस्कार किया गया। पिता मुकेश की गांव में ही पतंजलि की दुकान है।

आग लगाने का कारण अज्ञात, 20 को था बर्थडे

रक्षिता पुणे की एक कंपनी में काम करती थी। 19 अगस्त को रक्षाबंधन और 20 अगस्त को उसका जन्मदिन था। इसलिए वह इंदौर आ रही थी। सुबह 6.30 बजे वह धुले में बस के रुकने पर उतर गई। उसने बस ड्राइवर को इतना कहा कि वह यहां कंपनी के काम से उतर रही है। जब सुबह 11 बजे बस इंदौर पहुंची तो उसके पिता लेने आए तो वह नहीं मिली। ड्राइवर ने उसके धुले में उतरने की जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *