*✓क्राइम ब्रांच इंदौर की कार्यवाही में आर्म्स तस्कर फरार सिकलीगर आरोपी अवैध फायर आर्म्स के साथ गिरफ्तार।*
*✓क्राइम ब्रांच इंदौर के प्रकरण में चल रहा था फरार।*
*✓शहर मे अवैध हथियार तस्करी की फिराक मे घुम रहा था शातिर आरोपी।*
*✓आरोपी के कब्जे से 05अवैध फायर आर्म्स जप्त ।*
*✓आरोपी पुर्व मे भी बेच चुका है इंदौर शहर मे अवैध हथियार।*
*✓आरोपी सोहन सिंह पिछले एक साल अलग–अलग स्थानो पर छुपकर फरारी काट रहा था ।*
*✓आदतन आरोपी के भाई बलवीर को भी एक माह पूर्व बड़वानी पुलिस के द्वारा करीब 25 अवैध हथियार के साथ किया जा चुका है गिरफ्तार।*
क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा लगातार विभिन्न अपराधों में फरार इनामी बदमाश व इनकी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से आसूचना संकलन कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है । इसी दौरान *क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर तंत्र से सूचना मिली कि, थाना क्राईम ब्रांच इंदौर के अपराध मे फरार आरोपी सोहन सिंह पिता धरम सिहं सिकलीगर इंदौर मे अवैध हथियार बेचने की फिराक मे घुम रहा है*, जिस पर क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा कार्यवाही करते आरोपी *(1).सोहन सिंह पिता धरमसिंह चावला उम्र 44 साल नि ग्राम खुर्माबाद तह सेंधवा जिला बडवानी* को आई टी पार्क चौराहे के पास सिटी बस स्टाप से पकडा ।
*आरोपी के कब्जे से 05 अवैध देसी पिस्टल को विधीवत जप्त की गई , आरोपी सोहन सिंह उक्त अवैध देसी पिस्टल को बेचने की फिराक मे इंदौर आया था, आरोपी द्वारा पुछताछ पर बताया गया की वह पुर्व मे भी इंदौर मे कई बार आकर अवैध देसी पिस्टल बेच चुका, जिनके सम्बन्ध में क्राइम ब्रांच टीम जानकारी प्राप्त आरोपी के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।*