इंदौर में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मुस्लिम भाइयों को बड़ा दिल रखना चाहिए। जुमे की नमाज हर शुक्रवार आती है। होली तो साल में एक बार आती है। इसलिए वे भी हमारे साथ होली मनाएं। ये इस्लाम के विरुद्ध नहीं है।
विजयवर्गीय शुक्रवार को समर्थकों के साथ छावा मूवी देखने विजयनगर स्थित मंगल सिटी मॉल पहुंचे थे।उनके साथ मंत्री तुलसी सिलावट, विधायक रमेश मेंदोला, भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा, पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय समेत कई समर्थक मौजूद थे। उन्होंने शिवाजी और संभाजी की तरह वेशभूषा भी पहन रखी थी।
इंदौर में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय फिल्म छावा देखने पहुंचे।
आपके पूर्वजों ने वृंदावन में कृष्ण के साथ खेली होली विजयवर्गीय ने कहा कि हमारे यहां तो गंगा-जमुनी संस्कृति रही है। एक-दूसरे को गुलाल लगाते आ रहे हैं। अब पता नहीं कहां के कट्टरवाद आकर यहां पर मुस्लिम भाइयों में भ्रम पैदा कर रहा है।
मैं तो अपने मुस्लिम भाइयों से भी कहना चाहता हूं कि अपने पूर्वज कौन थे इस का जरा पता लगाएं। आपके पूर्वजों ने वृंदावन में कृष्ण के साथ होली खेली है। इस बात को ध्यान में रखें।
शिवाजी पर बयान देने पर अबु आजमी को बताया पागल मंत्री विजयवर्गीय ने कहा- अबु आजमी पागल है और वर्तमान समाज में इस प्रकार की बेहूदी बात करना बहुत ही गलत है। उनको तो ऐसी सजा देना चाहिए कि इस प्रकार बयानबाजी दूसरा व्यक्ति न करे। मैं मुख्यमंत्री जी से इस बारे में व्यक्तिगत रूप से कहूंगा।
शमी मामले में गीता का श्लोक याद दिलाया
UP के बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन रजवी के टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से नाराजगी पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि युद्ध के समय राजा और सेनापति को अपने कर्तव्यों का पालन करना प्राथमिकता होती है। और इस कारण से उन्हें धार्मिक नियमों से छूट मिलती है।
मौलाना ने कहा था कि शमी ने रमजान में रोजा नहीं रखा, जो गुनाह है। शरीयत की नजर में वह मुजरिम हैं। इनको हरगिज ऐसा नहीं करना चाहिए था। दरअसल, मंगलवार को शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान ग्राउंड पर एनर्जी ड्रिंक पीते नजर आए थे। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने गुरुवार को वीडियो जारी किया था।
यह है मौलाना का पूरा बयान
यूपी में ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा था कि अगर कोई शख्स जानबूझकर रोजा नहीं रखता है तो वह निहायती गुनहगार है। मोहम्मद शमी ने रोजा नहीं रखा जबकि रोजा रखना उनका वाजिब फर्ज है। रोजा ना रखकर शमी ने बहुत बड़ा गुनाह किया है। शरीयत की नजर में वो मुजरिम हैं।
रजवी ने यह भी कहा कि मोहम्मद शमी को हरगिज ऐसा नहीं करना चाहिए। मैं उनको हिदायत और नसीहत देता हूं कि इस्लाम के जो नियम हैं उनपर वो अमल करें। क्रिकेट, खेलकूद भी करें, सारे काम अंजाम दें, मगर अल्लाह ने जो जिम्मेदारी बंदे को दी है, उनको भी निभाएं। शमी को ये सब समझना चाहिए। वह अपने गुनाहों के लिए अल्लाह से माफी मांगें।
पहले भी विवादित बयान दे चुके हैं शहाबुद्दीन रजवी शहाबुद्दीन रजवी को मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी के नाम से जाना जाता है। वह भारतीय इस्लामी विद्वान, लेखक और सोशल वर्कर हैं। वे ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष और इस्लामिक रिसर्च सेंटर के संस्थापक भी हैं।
रजवी ने अंग्रेजी, उर्दू और हिंदी में इस्लामी इतिहास और धर्मशास्त्र पर किताबें लिखी हैं। उनकी प्रमुख किताबों के नाम- तारीख जमात रजा-ए-मुस्तफा और मुफ्ती-ए-आजम हिंद के खलीफा है।
मोहसिन रिजवी बोले- मुल्ला को बोलने का अधिकार नहीं मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी पर भाजपा नेता मोहसिन रजा ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा, ‘यह इंसान और अल्लाह के बीच का मामला है और मुल्ला को बीच में बोलने का कोई अधिकार नहीं है। वह (मोहम्मद शमी) अपना राष्ट्रीय कर्तव्य निभाने गए हैं और हमारा धर्म ऐसा करने की इजाजत देता है। मौलाना ने बयान देकर खुद पाप किया है। उन्हें पूरे देश से माफी मांगने की जरूरत है।’
अजय राय बोले- देश के लिए काम कर रहे शमी यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा, जो खिलाड़ी मैदान में कड़ी मेहनत कर रहा है, दौड़ लगा रहा है, वो देश के लिए काम कर रहा है। हम चाहे किसी भी धर्म या मजहब के हों, हम अपने समाज के लिए, राष्ट्र के लिए काम करते हैं। मैं समझता हूं कि मोहम्मद शमी देश के लिए काम कर रहे हैं और निश्चित रूप से पूरा देश उनके साथ खड़ा है, सभी की भावनाएं उनके साथ हैं।