रिवेरा रेव पार्टी अपडेट-.पार्टी में लोगों को बुलाने वाली कशिश वाधवानी गिरफ्तार, 15 लोकेशन बदली फिर धराई
इंदौर। रालामंडल के रिवेरा फार्म हाउस में हुई रेव पार्टी में पुलिस की दबिश के बाद से फरार चल रही इवेंट मैनेजर कशिश वाधवानी को गिरफ्तार कर लिया है। कशिश ने कबूला कि शहरी सीमा और बाहरी इलाकों में कई रेव पार्टियां सुबह 6 बजे तक चलती हैं। उसने दो दर्जन से ज्यादा पार्टी आयोजित करने वालों के नाम और उनके ठिकानों की भी जानकारी दी है।
आजाद नगर एसीपी आशीष पटेल ने बताया कि कशिश वाधवानी कालानी नगर में रहती है, लेकिन घटना के बाद से वह फरार हो गई थी। उसने शहर में ही अपनी 12-15 लोकेशन बदली फिर वह मल्हारगंज स्थित अपने पुराने घर में छिप गई थी। उसने मोबाइल की सिम भी फेंक दी थी। एसीपी ने बताया कि कशिश पहले स्कल पब और कुछ बार व स्पा में काम कर चुकी है।