मध्यप्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि आज अगर हिंदू धर्म जिंदा है, मेरा नाम कैलाश है तो उसका कारण शिवाजी महाराज हैं। उन्होंने पूरे मालवा, छत्तीसगढ़ में मुगलों को घुसने नहीं दिया, नहीं तो मेरा नाम भी कलीमुद्दीन होता।
कैलाश विजयवर्गीय बुधवार को इंदौर में शिवाजी महाराज की जयंती पर एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान का उनका एक वीडियो सामने आया है।
बुधवार को कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने शिवाजी महाराज की जयंती पर एक कार्यक्रम को संबोधित किया था।
विजयवर्गीय ने शिवाजी महाराज के योगदान को याद करते हुए कहा कि, उनका साहस और संघर्ष ही था, जिसके कारण भारत के कई हिस्सों में मुगलों की दखलंदाजी रुक पाई।
शिवाजी ने हिंदू धर्म की रक्षा के लिए फौज खड़ी की
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि शिवाजी महाराज ने हिंदू धर्म की रक्षा के लिए जिस प्रकार फौज खड़ी की थी और मुट्ठी भर साहसिक लोगों की फौज ने लाखों की सेना को धराशायी किया। उन्होंने सनातन धर्म के लिए मुगलों को इस क्षेत्र में घुसने नहीं दिया था। विजयवर्गीय ने शिवाजी महाराज की वीरता और उनके योगदान को महत्वपूर्ण बताया और उनके आदर्शों को जीवित रखने की अपील की।
‘शिवाजी के नहीं रहने पर ही घुस पाए थे अंग्रेज’
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, मैं ऐसे एक नहीं, 10 किस्से बता सकता हूं। उन्होंने सनातन धर्म की रक्षा करते हुए मुगलों को खदेड़ दिया था। मुगल हर जगह पहुंच गए, लेकिन यहां पर नहीं आ पाए, क्योंकि बाजीराव पेशवा की फौज ने यहां मोर्चा संभाला था। शिवाजी महाराज नहीं रहे, तब ही इस क्षेत्र में अंग्रेज घुस पाए थे। अन्यथा यहां पर अंग्रेज घुस नहीं पाए थे।