मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के एमडी एस. कृष्ण चैतन्य ने शनिवार को सुपर कॉरिडोर पर सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर का निरीक्षण किया। गांधी नगर डिपो में कंट्रोल थिएटर, टेलीकॉम इक्विपमेंट रूम में आवश्यक उपकरण, मशीनों को देखा। अधिकारियों, जनरल कंसल्टेंट, कॉन्ट्रैक्टर से डिपो के विभिन्न हिस्से, रिपेयर बे-लाइन, इंस्पेक्शन बे लाइन, प्रशासनिक भवन, टेस्ट ट्रैक आदि की जानकारी ली। डिपो में सिविल और सिस्टम का काम पूरा नहीं हुआ है। इसे जल्द पूरा करने के लिए कहा। गांधीनगर स्टेशन से सुपर कॉरिडोर-3 तक स्टेशनों का काम देखा।
इन स्टेशनों का काम अभी तक पूरा नहीं हुआ है, जबकि इस 6 किमी के हिस्से पर जनवरी 2025 में मेट्रो का कमर्शियल रन होना है। स्टेशन कंट्रोल रूम, टिकट ऑफिस मशीन रूम, सिग्नलिंग इक्विपमेंट रूम, टेलीकॉम इक्विपमेंट रूम आदि काम देखे। स्टेशनों के साथ सिविल वर्क और सिस्टम का काम पूरा करने के लिए कहा।
एमडी ने सभी स्टेशनों पर एंट्री-एग्जिट गेट का काम जल्द पूरा करने के लिए कहा।
स्टेशनों पर मेट्रो मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट कनेक्टिविटी व अन्य सुविधाओं पर बात की।