इंदौर के बाणगंगा सर्कल एसीपी का शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हुआ। यह मैसेज इस्तीफे को लेकर था। बताया जाता है कि इलाके में रहने वाली एक महिला के घर पर उसके पति ने आग लगा दी थी। आरोपी करीब छह माह से फरार चल रहा था। इसके बाद उसने फरारी में आकर महिला के घर आकर हमला कर दिया। इस बात को लेकर कमिश्नर ने एसीपी को फटकार लगाई थी। हालांकि शुक्रवार को उन्होंने कमिश्नर को अपना इस्तीफा सौंप दिया। मामले में अफसर कुछ भी कहने से बच रहे हैं।
बाणगंगा एसीपी धैर्यशील येवले के इस्तीफे को लेकर सोशल मीडिया पर यह मैसेज वायरल हुआ है। जिसमें जानकारी आई कि शहर कमिश्नर मंकरद देउस्कर को उन्होंने इस्तीफा सौंपा है। जानकारी के मुताबिक नंदबाग में रहने वाली एक महिला ने कमिश्नर से शिकायत की थी। उसका पति आए दिन उसे प्रताड़ित करता है। छह माह पहले उसने घर में आग लगा दी। मामले में केस दर्ज हुआ लेकिन पति नही पकड़ाया। इधर आरोपी ने फरारी में आकर फिर से महिला पर हमला कर दिया। महिला का पति ड्रायवर है। बाणगंगा थाने में इस मामले की जांच एसआई महेश चौहान कर रहे थे।
कॉल डिटेल ओर गिरफ्तारी को लेकर लगाई फटकार
जानकारी के मुताबिक कमिश्नर ने इस मामले में एसीपी धैर्यशील येवले को बुलाकर फटकार लगाई। जिसमें उन्होंने गिरफ्तारी नहीं होने और कॉल डिटेल नहीं निकालने की बात कही। हालांकि येवले ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा था कि वह ड्रायवर हैं उसकी लोकेशन एक जगह नहीं रहती। लेकिन कमिश्नर ने मामले को लेकर कोई बात नहीं सुनी। इसके बाद उन्होंने शुक्रवार शाम ऑफिस जाकर अपना इस्तीफा सीपी को सौंप दिया।
अगले साल होना है रिटायर्टमेंट
जानकारी के मुताबिक एसीपी धेर्यशील येवले का अगले साल रिटायर्डमेंट होना है। येवले शहर में मल्हारगंज,संयोगितागंज और पलासिया थाना में भी टीआई के पद पर पदस्थ रहे हैं। उनकी अधिकतर पोस्टिंग धार और खंडवा में रही है। वह पुलिस विभाग में रहते हुए कई कवितांए लिख चुके हैं।