इंदौर। पेट्रोल पंप कर्मचारी के सुसाइड में हुआ नया खुलासा… मृतक के कमरे से पुलिस को मिला सुसाइड नोट, पुलिसकर्मियों और महिला का नाम आया सामने; फिर भी कार्रवाई नहीं

इंदौर के गांधी नगर में 20 मई को पेट्रोल पंप कर्मचारी के सुसाइड में नया खुलासा हुआ है। मृतक के कमरे से पुलिस को चार लाइन का एक सुसाइड नोट मिला है। नोट में दो पुलिसकर्मियों और एक महिला का नाम लिखा है। दोनों पुलिसकर्मी एरोड्रम थाने में पदस्थ बताए जा रहे हैं।

पूरे मामले को लेकर फरियादी पक्ष ने वकील के माध्यम से कमिश्नर को शिकायत करते हुए सुसाइड नोट की जानकारी भी दी। लेकिन दो सप्ताह बाद भी इस मामले में कार्रवाई आगे नहीं बढ़ी है। जांच गांधी नगर पुलिस के पास ही है।

पूरा मामला मामला गांधी नगर के अरिहंत नगर का है। विधायक गोलू शुक्ला के पेट्रोल पंप पर काम करने वाले राजा साड़ीवाल ने सुसाइड कर लिया था। 20 मई की सुबह उसका शव कमरे में मिला था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमरे को सील कर दिया था।

तीन दिन बाद 23 मई को कमरे की जांच की गई। यहां पुलिस काे एक सुसाइड नोट मिला। परिजनों ने इस सुसाइड नोट की जानकारी मांगी। तब उन्होंने परिवार को नोट पढ़ाया। जिसमें एरोड्रम थाने के दो पुलिसकर्मी और एक महिला के द्वारा परेशान करने की बात का जिक्र किया गया है। मामले की जानकारी परिवार ने वकील रोहिताश्व को दी। इसके बाद वह मृतक के जीजा शुभम के साथ थाने पहुंचे और सुसाइड नोट की कॉपी मांगी। पहले टीआई अनिल यादव ने जांच की बात करते हुए कॉपी देने से इनकार कर दिया। लेकिन बाद में परिवार के दबाव में नोट की कॉपी दे दी।

फरियादी पक्ष ने वकील के माध्यम से कमिश्नर को शिकायत की।
फरियादी पक्ष ने वकील के माध्यम से कमिश्नर को शिकायत की।

क्या लिखा है सुसाइड नोट में

राजा ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि उसके मरने का कारण नंदनी है। जिसने उसे बर्बाद कर दिया है। वही लिखा है कि मनीष और अमित ने आए दिन मुझे परेशान किया। थाना एरोड्रम। इस मामले में टीआई अनिल यादव ने परिवार को जांच करने की बात कही है। जबकि परिवार का आरोप है पुलिसकर्मियों के नाम आने के बाद इस पर कार्रवाई नहीं हुई। जीजा शुभम की तरफ से कमिश्नर राकेश गुप्ता, डीसीपी जोन-1 विनोद मीणा और एसीपी रूबीना मिर्जा को शिकायत भेजी गई। लेकिन उस पर भी कार्रवाई नहीं हुई।

इकलौता बेटा था राजा

परिवार के मुताबिक राजा इकलौता बेटा था। उसकी तीन बहनें और माता-पिता हैं। परिवार के मुताबिक उसने कभी किसी तनाव को लेकर बात नहीं की। जिन पुलिसकर्मियों के नाम सुसाइड नोट में लिखे हैं, उनके बारे में भी कभी माता-पिता, किसी अन्य परिजन या दोस्त को जानकारी नहीं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *