
इंदौर के एक सरकारी स्कूल में बिना अनुमति के दो निकाह करवाने का मामला सामने आया है। खास बात यह कि निकाह की पार्टी में शराब और कबाब परोसे गए। भोजन भी स्कूल परिसर में बना।
मामला संयोगितागंज क्षेत्र स्थित सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल का है। यहां रविवार को बिना अनुमति के अब्बासी परिवार के दो निकाह आयोजित किए गए। इस कार्यक्रम में न केवल नियमों की अनदेखी की गई, बल्कि स्कूल परिसर में शराब और मांसाहार परोसे गए। मामले में प्रिंसिपल ने पुलिस को शिकायत की है। एसीपी तुषार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी।
बड़ा गड्ढा खोदकर भर दी पूरी जूठन, मांस
आयोजन के बाद स्कूल ग्राउंड में गंदगी का आलम था। सोमवार को वहां शराब की खाली बोतलें, हड्डियां और अन्य कचरा बिखरा हुआ मिला। मामले में स्कूल के प्रिंसिपल आरके चेलानी ने संयोगितागंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है। चौंकाने वाली बात यह कि सारी जूठन और गंदगी को ठिकाने लगाने के लिए स्कूल परिसर में ही बड़ा गड्ढा खोल उसमें डाल दिया गया। इससे काफी बदबू और गंदगी है। अब्बासी परिवार के रिश्तेदार का मो. युनूस का कहना है कि दो निकाह के आयोजन थे। इसमें पार्टी में वेज-नॉनवेज बनाए गए थे। शराब परोसने की बात निराधार है।
प्रिंसिपल चेलानी ने बताया-
मैंने इस तरह के आयोजन की कोई अनुमति नहीं दी है। जब कार्यक्रम स्थल पर जाकर देखा कि एक बड़े स्तर पर निकाह हो रहा है। तुरंत पुलिस थाने में लिखित शिकायत दी।
स्कूल परिसर में गड्ढा कर जूठन और मांस भर दिया।