इंदौर। फोटोग्राफर नितिन पडियार सुसाइड केस: पत्नी, सास और सालियों की अग्रिम जमानत याचिका खारिज, परिवार ने की जल्द गिरफ्तारी की मांग – देखें VIDEO

 

फोटोग्राफर के परिवार ने आरोपी पत्नी, सास और साली की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है

इंदौर में 20 जनवरी को सुसाइड करने वाले फोटोग्राफर नितिन पडियार के मामले में हाई कोर्ट ने उसकी पत्नी, सास और दो सालियों की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है। नितिन ने 14 पेज के सुसाइड नोट में इन चारों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया था।

नितिन ने सुसाइड नोट में लिखा था-

मैं नितिन पडियार आत्महत्या कर रहा हूं। मेरी पत्नी हर्षा शर्मा ने मुझे और मेरे परिवार को झूठे केस में फंसा दिया है। अगस्त 2019 में हमने लव मैरिज की थी। शुरुआत में दोनों के परिवारों की मंजूरी नहीं थी। लेकिन बाद में मेरे परिवार ने हमें स्वीकार कर लिया। मेरी सास सीता शर्मा इस शादी से खुश नहीं थीं। उन्होंने मुझे कभी नहीं अपनाया। मेरी मौत के लिए केवल मेरी पत्नी हर्षा शर्मा, सास सीता शर्मा, साली मीनाक्षी और वर्षा शर्मा जिम्मेदार हैं। इन्होंने मुझे लगातार डराया और ब्लैकमेल किया।

कोर्ट ने अग्रिम जमानत अर्जी को किया खारिज सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपियों ने पहले जिला अदालत में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की, लेकिन वहां से निरस्त होने के बाद हाई कोर्ट का रुख किया। हाईकोर्ट ने भी मंगलवार को याचिका खारिज कर दी।

मौत से 5 दिन पहले हुई थी 40 सेकेंड की बातचीत नितिन के भाई सूरज ने बताया, हर्षा ने कुचामन सिटी जाने के बाद नितिन पर दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया था। इस मामले में 31 जुलाई को जमानत के लिए सुनवाई होनी थी, लेकिन 20 जनवरी को नितिन ने आत्महत्या कर ली।

सूरज ने बताया कि आत्महत्या से पांच दिन पहले, 15 जनवरी को नितिन ने हर्षा को फोन किया था। दोनों के बीच 40 सेकेंड तक बातचीत हुई, जिसके बाद से नितिन तनाव में रहने लगा। उसने यह बात अपने दोस्तों से कही थी।

नितिन ने बताया था कि कॉल पर हर्षा ने उसे पहचानने से इनकार कर दिया था। नितिन ने पूछा “ऐसा क्यों कर रही हो?” हालांकि, इसके बाद हर्षा ने क्या कहा, यह नितिन ने किसी को नहीं बताया।

सूरज का कहना है कि अगर हर्षा से सख्ती से पूछताछ की जाए तो उस कॉल की सच्चाई सामने आ सकती है, जिससे नितिन की मौत की असली वजह भी पता चल जाएगी।

भाई ने कहा ससुर और साला निर्दोष नितिन के भाई सूरज ने बताया कि नितिन ने सुसाइड नोट में पत्नी, सास और दो सालियों को ही जिम्मेदार बताया है। जबकि ससुर बाबूलाल शर्मा, साले गौतम और अर्जुन शर्मा का नाम नहीं लिखा है। सूरज ने कहा कि पूरा परिवार पहले इंदौर में ही रहता था। लेकिन लॉकडाउन के पहले पत्नी सीता के कहने पर पूरा परिवार राजस्थान के कुचामन सिटी शिफ्ट हो गया।

सीता के पति यहां फर्नीचर का काम करते थे। तब यहां की प्रॉपर्टी बेचकर और काम धंधा समेटकर वे कुचामन सिटी चले गए। सूरज ने आगे कहा कि नितिन ने मुझसे कई बार पत्नी, सास और दोनों सालियों द्वारा परेशान करने का जिक्र किया था।

सास से पैसे मांगे, तो पत्नी ने पहचानने से किया इनकार नितिन के भाई सूरज ने बताया कि नितिन 20 लाख रुपए के कर्ज में था। इसके बावजूद उसने हर्षा की मां के कहने पर कुचामन सिटी में मकान बनाने के लिए उन्हें पैसे दिए थे। जब नितिन ने अपने पैसे वापस मांगे, तो न ही हर्षा और न ही उसकी मां ने कोई जवाब दिया।

सूरज ने बातचीत के स्क्रीनशॉट दिखाते हुए बताया कि पहले हर्षा ने पैसे लौटाने से इनकार कर दिया और बाद में नितिन को पहचानने से भी मना कर दिया।

सूरज के अनुसार, नितिन ने कई बार 10-10 हजार रुपए कर अपनी सास को पैसे दिए थे, लेकिन वे कभी वापस नहीं मिले। इस बीच, बैंक लोन की किश्तों का दबाव भी बढ़ता गया, जिससे नितिन को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ा।

साली-सास ने बिगाड़ा भाई का परिवार सूरज ने बताया कि शादी के बाद नितिन और हर्षा के बीच सब कुछ ठीक चल रहा था। मूसाखेड़ी स्थित आर्य समाज के मंदिर में दोनों ने घर से भागकर शादी की थी। लेकिन मेरी मां ने बाद में सचिन को घर बुला लिया था। हम चाहते थे कि शुभ मुहूर्त में हर्षा घर आए। इसलिए हमने कुछ दिनों तक दोनों को मूसाखेड़ी इलाके में ही कमरा लेकर रहने के लिए कह दिया। तब तक हम सबका एक-दूसरे के घर आना-जाना था।

एक दिन मां ने पंडित से शुभ मुहूर्त निकलवाकर रिश्तेदार, समाज और पड़ोसियों को रिसेप्शन देकर इस रिश्ते का खुलासा भी कर दिया था। रिसेप्शन के बाद घर आते ही हर्षा की साली मीनाक्षा भी घर आने लगी। हर्षा अपनी मां से भी बात करने लगी। इसके बाद से ही भाई और हर्षा के रिश्ते में खटास आना शुरू हो गई।

सूरज ने आगे बताया, नितिन ने कई बार मुझसे कहा कि मैंने लव मैरिज करके बहुत बड़ी गलती कर दी। यह एक दिन मुझे परिवार से अलग कर देगी।

पुलिस कमिश्नर से मिलकर जल्द गिरफ्तारी की मांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *