इंदौर। ओए इंदौरी पर रेप केस, युवती के साथ रहा लिव इन में; शादी का झांसा देकर बनाये सम्बन्ध – देखें VIDEO

इंदौर के मीडिया इंफ्लुएंसर रॉबिन जिंदल पर एक युवती ने रेप का केस दर्ज कराया है। रॉबिन जाने-माने रील मेकर हैं और कॉमेडी वीडियो बनाकर oye indori के नाम से वायरल करते हैं। रॉबिन पर देर रात पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

22 साल की युवती का आरोप है कि रॉबिन से इंदौर में जान पहचान हुई थी। इसके बाद नेहरू नगर में उसे किराये का फ्लैट दिलाकर लिव इन में रखा। शादी करने का वादा करते हुए उससे कई बार संबंध बनाए। फिर शादी से मना कर दिया।

एमआईजी थाने के एसआई सचिन आर्य के मुताबिक रॉबिन जिंदल पुत्र मिथिलेश अग्रवाल निवासी महालक्ष्मी नगर के खिलाफ शादी का झांसा देकर रेप करने के मामले में केस दर्ज किया गया है।

आरोपी रॉबिन जिंदल अग्रवाल।

साथी इन्फ्लुएंसर से कुछ दिन पहले की सगाई रॉबिन सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय है। उसके इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर लाखों फॉलोअर हैं। कुछ दिन पहले रॉबिन ने अपनी साथी इंफ्लुएंसर से इंदौर के एक बड़े होटल के सगाई की, जिसमें शहर और देश के कई सोशल मीडिया के लोग शामिल हुए। इसे रॉबिन ने इंस्टाग्राम पर अपलोड भी किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *