इंदौर में भावना हत्याकांड से जुड़े दो सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं।
इंदौर के महालक्ष्मी नगर में हुए भावना उर्फ तनु सिंह हत्याकांड में दो नए सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं। एक फुटेज में वह अपनी कार एक स्थान पर खड़ी कर पैदल जाती हुई दिखाई दे रही है, जबकि दूसरे फुटेज में एक आरोपी बुलेट पर किसी के साथ जाते हुए नजर आ रहा है।
इधर, भावना के मुंहबोले भाई रविवार को दो घंटे तक लसूडिया थाने में रहे, जहां उनके बयान दर्ज किए गए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। मुंहबोले भाइयों का कहना है कि यदि जल्द ही आरोपियों को नहीं पकड़ा गया तो वे विरोध प्रदर्शन करेंगे।
लसूडिया थाना पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। अलग-अलग टीमों द्वारा संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है, लेकिन अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिला है।
फ्लैट में चली गोली, युवती की आंख में लगी थी
शुक्रवार 21 मार्च को लसूडिया थाना क्षेत्र के महालक्ष्मी नगर में एक फ्लैट में ग्वालियर की रहने वाली भावना उर्फ तनु सिंह की आंख में गोली लग गई थी। उसके तीन दोस्त उसे किराए की कार में बैठाकर बॉम्बे अस्पताल में छोड़कर भाग गए थे। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।
पहले अस्पताल का फुटेज आया सामने
घटना वाली रात को घायल हालत में भावना को लेकर तीन लोग बॉम्बे हॉस्पिटल पहुंचे थे। अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज में वे मारुति कार से घायल भावना को उतारकर स्ट्रेचर पर लेटाकर अस्पताल के अंदर ले जाते दिखे।
इसके बाद वे वहां से भाग गए थे। अस्पताल में इलाज के दौरान भावना की मौत हो गई थी।
निपानिया क्षेत्र में कार छोड़कर हुए थे फरार
घटना वाले दिन के दो और सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं। अस्पताल से भागने के बाद, कार में सवार दो युवक और एक युवती ने निपानिया क्षेत्र में जिस स्थान पर कार छोड़ी, वहां का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है।
फुटेज में देखा जा सकता है कि वे सड़क किनारे कार खड़ी करते हैं। इसके बाद पिछली सीट से युवती बाहर आती है। फिर को-ड्राइवर साइड और उसके बाद ड्राइवर साइड का दरवाजा खुलता है। ड्राइवर साइड से युवक बाहर आकर कार की जांच करता है।
इसके बाद को-ड्राइवर सीट पर बैठा युवक भी बाहर निकलता है। फिर युवती भी कार का निरीक्षण करती है। कुछ देर बाद को-ड्राइवर सीट से बाहर निकला युवक फोन पर किसी से बात करने लगता है और तीनों वहां से पैदल आगे बढ़ जाते हैं।
सीसीटीवी कैमरे में दिखे फरार आरोपी
दूसरे सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि वे तीनों आपस में बात करते हुए आगे बढ़ते हैं। कुछ दूर चलने के बाद एक गली से बुलेट पर दो युवक आते हैं और एक युवक को अपने साथ बैठाकर वापस उसी गली में चले जाते हैं।
बाकी दोनों युवक-युवती भी उसी गली में पैदल-पैदल जाते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह रास्ता तुलसी नगर होते हुए महालक्ष्मी नगर जाता है। टीआई तारेश सोनी का कहना है कि जिस बुलेट पर बैठकर युवक गया है, उसका फिलहाल पता नहीं चल सका है।
पांच तस्वीरों में देखिए सीसीटीवी फुटेज
भाइयों ने पूछा- कब तक पकड़े जाएंगे आरोपी
रविवार को भावना के मुंहबोले भाई पंकज ठाकुर, केके चौहान और कुछ दोस्त लसूडिया थाने पहुंचे। उन्होंने थाना प्रभारी तारेश सोनी से बातचीत की। उनके बयान भी हुए।
पंकज का कहना है कि हम दो घंटे थाने में रहे। पुलिस से पूछा कि आरोपियों को कब तक पकड़ेंगे? पुलिस यही कहती रही कि आरोपियों की तलाश में टीमें गई हुई हैं। जल्द उन्हें पकड़ लेंगे।
उज्जैन में होगा भावना का अस्थि विसर्जन
पंकज ने बताया कि शनिवार को भावना का अंतिम संस्कार किया था। सोमवार को जूनी इंदौर मुक्तिधाम से उसकी अस्थियां एकत्रित कर अस्थि विसर्जन के लिए उज्जैन जाएंगे। वहां उसका अस्थि विसर्जन किया जाएगा। वहां से वे लोग ग्वालियर जाएंगे।
बता दें कि भावना के परिवार के लोगों ने शव लेने से मना कर दिया था। जिसके बाद मुंहबोले भाई इंदौर आए थे। उन्होंने ही पंचनामा बनवाया था और एमवाय अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराकर जूनी इंदौर मुक्तिधाम पर भावना का अंतिम संस्कार किया था।
आरोपियों की अब तक नहीं हुई गिरफ्तारी
पंकज का कहना है कि पुलिस ने अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की है। न ही उन लोगों को पकड़ा है, जिन्होंने घर किराए पर लिया था। पुलिस बार-बार बस यही कह रही है कि आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें गई हुई हैं। बहन को न्याय दिलाने के लिए हम हरसंभव प्रयास करेंगे।
उन्होंने बताया कि वे अस्थि विसर्जन के बाद भावना के आरोपियों को जल्द पकड़ने के लिए ग्वालियर में प्रोटेस्ट करेंगे। कैंडल मार्च निकालकर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की गुहार लगाएंगे।
दतिया में भी पुलिस की टीम ने दी दबिश
भावना हत्याकांड के आरोपियों की तलाश में इंदौर पुलिस की टीम ने दतिया में भी दबिश दी थी, लेकिन वहां कोई नहीं मिला। शनिवार रात को पुलिस की टीम यहां पर आरोपियों की तलाश में गई थी। बताया जा रहा है कि इसके अलावा अन्य जगहों पर पुलिस की टीमें तलाश कर रही हैं।