इंदौर। मैदान में कचरा फेंकना पड़ा महंगा, सीसीटीवी फुटेज और कचरे में मिले बिल से युवती की पहचान, नगर निगम ने 22 हजार का चालान कटा

महालक्ष्मी नगर के मैदान में कचरा फेंकना युवती को भारी पड़ गया। अन्य रहवासी ने पहले उसकी हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद की। फिर कैमरे से कार के फुटेज निकाले। कार के नंबर से उसे ट्रेस करना चाहा। जब कार ट्रेस नहीं हुई तो रहवासी युवती द्वारा फेंके गए कचरे के ढेर तक पहुंचा। यहां कचरे को खंगाला तो उसमें युवती का एक बिल मिला। बिल के आधार पर युवती का नाम पता निकाला और शिकायत नगर निगम को की। निगम के अफसर बिल के पते से युवती के मकान मालिक तक पहुंचे और 22 हजार रुपये का चालान काटा।

रहवासी की जागरूकता से निगम ने की चालानी कार्रवाई

ये है मामला

4 अप्रैल की शाम को महालक्ष्मी नगर में नीले रंग की कार सवार एक युवती खुले मैदान में कचरा फेंक देती है। रहवासी प्रफुल्ल जोशी सीसीटीवी फुटेज से कार को ट्रेस करते हैं और कचरे से उन्हें बिल हाथ लग जाता है। इससे नाम-पता निकालकर निगम को शिकायत करते हैं।

नगर निगम दरोगा पहुंचे तो, युवती ने किया विवाद

निगम के सीएसआई अरविंद पथरोड़ व दरोगा विजय टीम के साथ महक मिश्रा के मकान मालिक इति वाधवा के घर पहुंचे और युवती को बुलवाया तो वह कचरा फेंकने की लापरवाही स्वीकार नहीं करती। लेकिन जब उसे उसके फुटेज दिखाए जाते हैं तो वह चुप हो जाती है। 22 हजार का फाइन लगाकर चालान थमाया जाता है तो वह विवाद पर उतारू हो जाती है। मकान मालिक युवती महक मिश्रा द्वारा जमा करवाए गए 2 माह के रेंट की सिक्योरिटी मनी से चालान भरते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *