इंदौर। नशा करने से रोका तो बदमाशों ने मचाया उत्पात, कई वाहनों में की तोड़फोड़, CCTV फुटेज आया सामने — देखे VIDEO

इंदौर के बाणगंगा इलाके में बदमाशों ने कई वाहनो में तोड़फोड़ की। घटना रविवार-सोमवार दरमियानी रात की है। जिसका सीसीटीवी मंगलवार को सामने आया है। डीसीपी ने मामले में आरोपियों पर कार्रवाई की के आदेश दिए हैं। जानकारी के मुताबिक बाणगंगा पुलिस ने इस मामले में शिकायती आवेदन लिया है।

बाणगंगा इलाके के रेवती रेंज में रविवार रात ऑटो रिक्शा से आए बदमाशों ने इलाके में खड़ी गाड़ियों में पथराव किया। बताया जाता है कि यहां बदमाशों को रहवासियो ने नशा करने से रोका था। इसके बाद उन्होंने वारदात को अजांम दिया। रहवासियों ने बताया कि बदमाशों ने इलाके में खड़ी दो कार, ऑटो रिक्शा और लोडिंग वाहनों में भी तोड़फोड़ की है। घटना की जानकारी पर रहवासियों ने डॉयल 100 पर शिकायत की। इस दौरान पुलिस के जवान भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने थाने आकर शिकायत की बात कही।

 

बदमाशों ने रविवार देर रात इलाके की कई गाड़ियों में पत्थर बरसाए।

मामले में बाणगंगा पुलिस ने शिकायती आवेदन लेकर जांच की बात कही है। मंगलवार को जब मामले में सीसीटीवी वायरल हुए तो डीसीपी हंसराज सिंह ने मामले में एफआईआर करने के साथ उनकी पहचान कर सख्त कार्रवाई की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *