अयोध्या में 5 अगस्त को श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन में शामिल होने वाले मेहमानों की लिस्ट तैयार हो गई है. सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को भी न्योता भेजा गया है.
राम जन्मभूमि आंदोलन से जुड़े लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती, कल्याण सिंह और विनय कटियार समेत कई प्रमुख नेताओं को बुलाया जा रहा है.
राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत, विश्व हिंदू परिषद के कुछ प्रमुख नेताओं, पूर्व सांसद डॉक्टर राम विलास वेदांती और श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कुछ सदस्यों को भी न्योता भेजा जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक इस कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को छोड़कर किसी मुख्यमंत्री और विपक्ष के किसी नेता को भी न्योता नहीं भेजा गया है.