प्रतिष्ठित टी20 लीग आईपीएल के आगाज में अब मात्र एक दिन बचा है। आईपीएल का 13वां सीजन इस साल यूएई में खेला जाएगा। चार बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नै सुपर किंग्स के बीच सीजन का पहला मुकाबला खेला जाएगा।एक तऱफ जहां मुंबई ने 4 बार आईपीएल का खिताब जीता है तो वहीं दूसरी ओर चेन्नई की टीम 3 बार खिताब जीतने में सफल रही है. आईपीएल में जब कभी भी मुंबई और चेन्नई की टीम आमने-सामने होती है तो क्रिकेट का रोमांच अपने चरम पर होता है. भले ही कोरोना के कारण आईपीएल भारत से बाहर हो रहा है लेकिन आईपीएल के रोमांच में कोई कमी नहीं आई है. दोनों टीम जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करने के इरादे के साथ मैदान पर उतरेगी.
बता दें कि आईपीएल 2019 के फाइनल में दोनों टीमों का मुकाबला हुआ था जिसमें मुंबई ने चेन्नई को हराकर चौथी बार खिताब पर कब्जा जमाया था. रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस आईपीएल की सबसे सफल टीम बनी है तो वहीं धोनी की कप्तानी में सीएसके हर बार कमाल करने में सफल रहा है. दोनों टीमों के बीच मुकाबले के फैन्स बेसर्बी से इंतजार कर रहे हैं. आईपीएल के इतिहास में चेन्नई हर बार प्लेऑफ खेलने में सफल रही है. हालांकि 2016-17 में चेन्नई सुपरकिंग्स को 2 साल के लिए बैन कर दिया गया था. सीएसके की टीम आईपीएल में 5 दफा रनरअप रही है.
दोनों टीमों का रिकॉर्ड आईपीएल में (Chennai Super Kings (CSK) vs Mumbai Indians (MI): Head-To-Head
दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अबतक 28 मैच हुए हैं जिसमें 11 मैच चेन्नई की टीम जीतने में सफल रही है तो वहीं 17 मैच मुंबई की टीम जीती है. आईपीएल में मुंबई हमेशा चेन्नई पर दवाब बनाने में सफल रही है.
चेन्नई सुपर किंग्स
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), अंबाती रायडू, केएम आसिफ, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फैफ डु प्लेसी, इमरान ताहिर, नारायण जगदीशन, कर्ण शर्मा, केदार जाधव, लुंगी एनगिडी, मिशेल सैंटनर, मोनू कुमार, मुरली विजय, रविंद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, शेन वॉटसन, शार्दुल ठाकुर, सैम करन, पीयूष चावला, जोश हेजलवुड, आर साइ किशोर
मुंबई इंडियंस
रोहित शर्मा (कप्तान), दिग्विजय देशमुख, क्विंटन डिकॉक, आदित्य तारे, सौरभ तिवारी, जसप्रीत बुमराह, धवल कुलकर्णी, नाथन कूल्टर नाइल, ट्रेंट बोल्ट, जयंत यादव, सूर्यकुमार यादव, कुणाल पांड्या, कीरोन पोलार्ड, राहुल चाहर, क्रिस लिन, हार्दिक पांड्या, शेरफने रदरफोर्ड, अनमोलप्रीत सिंह, मोहसिन खान, मिशेल मैक्लिनेगन, प्रिंस बलवंत राय सिंह, अनुकूल रॉय, इशान किशन
भारत के समयनुसार
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मुकाबला 19 सितंबर को भारत के समयानुसार शाम साढ़े 7 बजे से होगा
किस मैदान पर
मुंबई और चेन्नई की टीम का मुकाबला शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी में खेला जाएगा.
लाइव स्ट्रीमिंग
भारत में लाइव स्ट्रमिंग स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा
लाइव स्ट्रीमिंग
भारत में लाइव स्ट्रमिंग स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा