नई दिल्ली. कुछ ही दिन पहले दुनिया के शीर्ष अरबपतियों में शुमार जेफ बेजोस अपनी पार्टनर लॉरेन सांकेज के साथ अपने नए याट पर नजर आए थे. तभी से वह और उनका याट चर्चा का विषय बना हुआ है. जेफ बेजोस के याट का नाम ‘कोरू’ है. यह न्यूजीलैंड के मूल निवासियों की भाषा माओरी का एक शब्द है. इसका मतलब कॉइल या लूप होता है. यह नए जीवन, विकास और शांति का प्रतीक है.
अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस ने पिछले साल एक इंस्टाग्राम पोस्ट में कोरू के एक पत्ते की तस्वीर भी शेयर की थी. उनके नए याट पर उनकी और सांकेज की ‘धूप सेकते’ तस्वीरें वायरल हो गई हैं. उनके याट की कीमत व डिजाइन को लेकर भी चर्चा का बाजार गर्म है. हम आपको याट से जुड़ी कुछ बेहद दिलचस्प बातें आज बताएंगे.
कोरू का डिजाइन
कोरू तीन मास्ट (बोट को बैलेंस करने के लिए लगा बड़ा कपड़ा) वाली एक बड़ी बोट है. इसमें एक पूल, याट के मरमेड (जलपरी) की आकृति बनी हुई है. रिपोर्ट्स हैं कि इसकी शक्ल बहुत हद तक सांकेज से मिलती है. याट के पीछे 246 फुट का वेसल लगा हुआ है जिसमें कार, पानी के जहाज, मोटर साइकल या छोटी बोट रख सकते हैं. इसके मास्ट्स की ऊंचाई करीब 229 फीट है जो इसकी स्पीड को 20 नॉट्स तक ले जाने में मदद करते हैं. इस बोट की कीमत 50 करोड़ डॉलर या 4,145 करोड़ रुपये है. कई रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि इस याट पर मूवी थियेटर, कई लाउंज और बिजनेस एरिया मौजूद हैं. बोट के सबसे आगे वाले हिस्से बोस्प्रिट पर भी बैठने की जगह बनाई गई है.
पिछले साल था विवादों में
इस याट को नीदरलैंड्स में बनाया गया था. पिछले साल जब यह बनकर तैयार हुआ तो कंपनी ने इसे टेस्टिंग के लिए पानी में उतारा. जिस रूट से याट को जाना था उस पर कोन्निंगशेवन नाम का एक पुल पड़ता था जिसकी ऊंचाई कम थी. वहां, की स्थानीय अथॉरिटीज ने तय किया कि मुख्य मास्ट के साथ याट के ट्रायल को पूरा करने के लिए ब्रिज को तोड़ा जाएगा. इसके बाद वहां जमकर विरोध प्रदर्शन हुए. बहरहाल, पुल को नहीं तोड़ा गया और याट ने ट्रायल के लिए कोई रास्ता लिया.