वारदात बाग सेवनिया थाना क्षेत्र में मंगलवार रात करीब 10 की बजे है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और बयानों के आधार पर लुटेरों को तलाश रही है।
पुलिस सीसीटीवी फुटेज और बयानों के आधार पर लुटेरों को तलाश रही है।
पुलिस ने बताया, ‘रचना नगर के रहने वाले मनोज चौहान की कृष्णा आर्केड में एसएस ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। रात करीब 10 बजे वह दुकान बंदकर घर जाने की तैयारी में थे। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश हेलमेट पहनकर दुकान में घुसे।
मनोज के सीने पर कट्टा अड़ाकर कहा- जो भी नकदी है, वह निकाल दो। इसके बाद बदमाश दुकान से जेवर, चांदी की राखियां और तिजोरी से नकदी निकालकर फरार हो गए।’
चाकू से हमलाकर भागे, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
भागते समय एक बदमाश ने मनोज के हाथ पर चाकू से हमला किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मनोज के बयान लेने के बाद दुकान और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए।
प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ भी की। लूट का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। लूटे गए माल की कीमत का आंकलन किया जा रहा है।