कंगना ने अब जो बिडेन को लेकर कही ये बात

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत सोशल मीडिया पर अपने निजी विचार देने से बिल्कुल भी कतराती नहीं हैं. वह बॉलीवुड, राजनीतिक और सामाजिक मुद्दे पर अपना पक्ष रखती हैं और उनके फैंस उन्हें सपोर्ट भी करते है और कई बार उनका विरोध भी होता है. एक्ट्रेस ने अब अमेरिकी चुनाव नतीजों पर अपने विचार रखे हैं. उन्होंनेअमेरिका की उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस का सपोर्ट किया है और अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडेन पर तंज कसा है.
जो बाइडेन  ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप

को कड़े मुकाबले में हरा दिया. सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, पेन्सिलवेनिया राज्य में जीत दर्ज करने के बाद 77 वर्षीय पूर्व उपराष्ट्रपति बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति होंगे. इस राज्य में जीत के बाद बाइडेन को 270 से अधिक ‘इलेक्टोरल कॉलेज वोट मिल गये जो जीत के लिए जरूरी थे. जो बाइडेन  की जीत पर बॉलीवुड से भी खूब रिएक्शन आ रहे हैं. कंगना रनौत  ने भी ट्वीट किया है, जो खूब वायरल हो रहा है.
कंगना रनौत  ने जो बाइडेन

को लेकर ट्वीट किया: “गजनी बाइडेन के बारे में श्योर नहीं हूं जिसका डाटा हर 5 मिनट में क्रैश हो जाता है, इतनी सारी दवाईयों जो उनमें इंजेक्ट की गई हैं. तो वो एक साल से ज्यादा नहीं ट‍िक पाएंगे, ये साफ है कमला हैरिस ही शो को आगे चलाएंगी. जब एक महिला उठती है तो वो दूसरी महिलाओं के लिए भी रास्ता बनाती है. इस ऐतिहासिक दिन को सेलिब्रेट करें.”

 

कंगना रनौत के इस ट्वीट पर जमकर रिएक्शन आ रहे हैं. बता दें कि सन् 1990 में जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश के बाद डोनाल्ड ट्रंप  ही ऐसे राष्ट्रपति होंगे, जो अपने एक कार्यकाल के बाद चुनाव में हार गए. वहीं, भारतवंशी सीनेटर कमला हैरिस अमेरिका में उपराष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित होने वाली पहली महिला हैं. 56 वर्षीय हैरिस देश की पहली भारतवंशी, अश्वेत और अफ्रीकी अमेरिकी उपराष्ट्रपति होंगी. बाइडेन और हैरिस अगले वर्ष 20 जनवरी को पद की शपथ लेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *