AIIMS की रिपोर्ट पर भड़कीं कंगना रनौत, कहा……

     

बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत शुरुआत से ही सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले पर खुलकर बोल रही है। हमेशा से ही कंगना रनौत ने दावा किया है कि उन्हें इंडस्ट्री में अलग-थलग कर दिया गया था। वो दबाव में थे उन्हें फिल्म इंडस्ट्री के अंदरुनी लोगों ने हमेशा ही बाहरी माना। जिससे वो लगातार जूझते रहे। उनके आगे ऐसे हालात पैदा किए गए कि वो उनकी मौत हो गई। कंगना रनौत का दावा है कि उनकी मौत सुसाइड नहीं बल्कि हत्या ही थी। अब जब एम्स की रिपोर्ट सामने आ गई है जिसमें ‘मर्डर’ की थ्योरी को पूरी तरह से नकार दिया गया है। तब अदाकारा कंगना रनौत ने एक बार फिर इस रिपोर्ट पर सवाल उठाए हैं।
गना रनौत ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘एक युवा और असाधारण व्यक्ति एक दिन उठता है और खुद को मार लेता है। सुशांत ने कहा था कि उसके साथ बदतमीजी की जा रही है और उसकी जान को खतरा है। उन्होंने कहा था कि मूवी माफिया ने उसे बैन कर दिया है और परेशान किया। उस पर रेप का झूठा आरोप लगाकर मानसिक रूप से प्रभावित किया गया था। #AIIMS’

कंगना रनौत ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘हमें लेटेस्ट प्रोग्रेस के साथ कुछ सवालों के जवाब चाहिए। 1. सुशांत सिंह राजपूत ने बड़े प्रॉडक्शन हाउसेज के द्वारा खुद को बैन करने की बात कई बार कही। ये कौन लोग हैं जिन्होंने उनके खिलाफ साजिश रची? 2. मीडिया ने उनके रेपिस्ट होने की झूठी खबर क्यों फैलाई? 3. महेश भट्ट अपना मनोविश्लेषण क्यों कर रहे थे?’

एम्स के फरेंसिक हेड डॉक्टर सुधीर गुप्ता ने बताया था, ‘यह पूरी तरह से फांसी लगाए जाने और आत्महत्या का मामला है। सुशांत की बॉडी पर फांसी के अलावा कोई अन्य चोट के निशान नहीं थे। बॉडी में कोई भी जहरीला या नशीला पदार्थ नहीं मिला है। गर्दन पर मिला पूरा निशान फांसी लगाने के कारण बना है।’

बता दें कि सुशांत के परिवार, दोस्त और फैन्स पिछले कई दिनों से सीबीआई जांच में हो रही देरी पर निराशा जता रहे हैं। इसके अलावा परिवार और फैन्स की मांग यह भी है कि इस केस की जांच आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या के ऐंगल से की जाए। सुशांत की फैमिली के वकील सुशांत के केस की जांच की दिशा से भी खुश नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *