सुशांत सिंह सुसाइड केस -कंगना ने आदित्य ठाकरे से पूछे ये सात सवाल

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत के मामले में बीते कुछ दिनों से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे का नाम भी आ रहा है। इस मामले में आदित्य ने मंगलवार को चुप्पी तोड़ी। उन्होंने सुशांत सिंह मामले के राजनीतिकरण को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। आदित्य ठाकरे ने कहा, सुशांत सिंह केस में सड़कछाप राजनीति हो रही है। इस मामले में बिना वजह मेरे और मेरे परिवार के नाम पर कीचड़ उछाला जा रहा है। अब अभिनेत्री कंगना रनौत ने आदित्य ठाकरे पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि आदित्य को पहले अपने पिता से सुशांत की मौत से जुडे़ 7 सवालों के जवाब पूछ लेने चाहिए।
ये हैं कंगना के सात सवाल
रिया कहां हैं?
आखिर मुंबई पुलिस ने सुशांत की मौत को लेकर एफआईआर दर्ज क्यों नहीं की?
फरवरी में जब सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने पुलिस को आगाह किया था कि उनके बेटे की जान खतरे में है तो मुंबई पुलिस ने पहले ही दिन उनकी मौत को सुसाइड क्यों घोषित किया?
आखिर हमारे पास फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स या फिर सुशांत का फोन डाटा क्यों नहीं है जिससे पता लग सके कि उनकी मौत के एक हफ्ते पहले तक उन्होंने किन-किन से फोन पर बात की थी?
क्यों आईपीएस विनय तिवारी को जानबूझकर क्वारंटाइन किया गया?
सीबीआई जांच से क्यों सब लोग घबरा रहे हैं?
रिया और उसके परिवार वालों ने सुशांत के पैसे क्यों लूटे?
आदित्य ठाकरे ने कहा, ‘मेरा इस मामले से कोई लेना देना नहीं है। बॉलीवुड मुंबई का एक बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है। बहुत से लोगों का जीवन इस पर निर्भर करता है। हां, मेरे भी इस इंडस्ट्री के साथ बहुत से संपर्क हैं। लेकिन वो कोई अपराध नहीं है। सुशांत सिंह राजपूत का निधन बहुत हैरान करने वाला और दुखद है। मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही है और महाराष्ट्र पुलिस पूरी दुनिया में मशहूर है। वो जो प्रोटोकॉल में यकीन नहीं रखते हैं, वही लोग हैं जो जांच को गुमराह किए जाने के आरोप लगा रहे हैं। बाल ठाकरे का नाती होने के नाते मैं ये बता दूं कि मैं ऐसा कुछ भी नहीं करूंगा जिससे महाराष्ट्र, शिवसेना या ठाकरे की साफ छवि को बट्टा लगे। जो लोग आधारहीन आरोप लगा रहे हैं उन्हें ये पता होना चाहिए। कोई भी जिसे इस मामले में कोई काम की जानकारी पता है उसे पुलिस से संपर्क करना चाहिए। मैं बहुत धैर्य के साथ सक्रिय बना हुआ हूं। किसी को भी इस मुगालते में नहीं रहना चाहिए कि वो इस मामले में सरकार और ठाकरे परिवार के ऊपर कीचड़ उछाल सकते हैं। ये ओछी राजनीति है। लेकिन मैं धैर्य बनाए हुए हूं। लोग जल रहे हैं और ऐसा महाराष्ट्र सरकार की कामयाबी के चलते हो रहा है। कुछ लोग बेमतलब ठाकरे परिवार पर कीचड़ उछाल रहे हैं और ऐसा उनकी खीज और राजनीतिक नाकामयाबी के चलते हो रहा है। इस मुद्दे का राजनीतिकरण करना इंसानियत के दामन पर दाग है। मेरा इस मामले से कोई लेना देना नहीं है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *