सुनील गावस्कर विवाद में कूदीं कंगना रणौत, अनुष्का शर्मा पर निशाना साधते हुए कहा……

         

भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलाेर के कप्तान विराट कोहली पर किंग्स इलेवन पंजाब की खराब परफॉर्मेंस के दौरान अनुष्का शर्मा को लेकर टिप्पणी की। सुनील गावस्कर के कमेंट पर सोशल मीडिया पर उनको लेकर निगेटिव कमेंट्स किए जा रहे हैं,अनुष्का शर्मा को लेकर किए गए कमेंट पर अब कंगना ने प्रतिक्रिया दी है। इससे पहले अनुष्का शर्मा ने भी सुनील गावस्कर को इसका जवाब दिया था। कंगना ने इस विवाद में किए अपने कमेंट में अनुष्का शर्मा का समर्थन तो किया है, लेकिन एक्ट्रेस पर तंज भी कसा है।

 

क्या था विवाद?

इस विवाद में कंगना रनोट के कमेंट के बारे में जानने से पहले जानते हैं कि आखिर सुनील गावस्कार और अनुष्का शर्मा का मामला है क्या? दरअसल, अभी दुबई में आईपीएल का आयोजन हो रहा है और विराट कोहली आरसीबी की टीम से खेल रहे हैं। हाल ही में एक मैच में कोहली अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए, जिसके बाद सुनील गावस्कर ने उनपर कमेंट किया और इस कमेंट को अनुष्का से जोड़ दिया। इसके बाद बवाल मच गया।

हालांकि, बाद में सुनील गावस्कर ने सफाई देते हुए कहा कि मेरा अनुष्का को दोषी ठहराने या उनपर किसी तरह का आरोप लगाने का कोई इरादा नहीं था। इससे पहले सुनील गावस्कर ने कॉमेंट्री के दौरान विराट कोहली की प्रेक्टिस को अनुष्का से जोड़ा था। इस पर अनुष्का ने सुनील गावस्कर के कमेंट पर आपत्ति दर्ज करवाई है। उन्होंने सुनील गावस्कर के स्टेटमेंट पर कहा, ‘आपका बयान बेहद अप्रिय है। मैं आपसे पूछना चाहती हूं कि आप ऐसे बयान क्यों देते हो और एक क्रिकेटर के खेल के लिए उसकी पत्नी को जिम्मेदार क्यों ठहराते हो।’

इस पर कंगना ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और अनुष्का का साथ दिया है। कंगना ने लिखा है- ‘अनुष्का आप चुप रहीं, जब मुझे धमकाया गया और हरामखोर कहा गया, लेकिन आज जब वैसी ही मिसॉजनी (औरतों के खिलाफ द्वेष) का उन्होंने खुद सामना किया, मैं इस बात की निंदा करती हूं कि सुनील गावस्कर ने उन्हें इस तरह से क्रिकेट में घसीटा, लेकिन सिर्फ कुछ चीजों पर फेमिनिज्म दिखाना भी सही नहीं है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *