केरल से आइ डराने वाली ख़बर


केरल की स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि केरल में अगस्त और सितंबर के महीने में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर बढ़ सकता है और रोजाना संक्रमण के 10,000 से 20,000 मामले सामने आ सकते हैं. उन्होंने एक वीडियो संदेश में युवाओं से कोविड ब्रिगेड से जुड़ने की अपील करते हुए कहा, “विशेषज्ञों का कहना है कि अगस्त और सितंबर के महीने में कोविड-19 के मामलों में भारी इजाफा हो सकता है. प्रतिदिन 10,000 से 20,000 नए मामले सामने आने की आशंका है.”उन्होंने कहा कि संक्रमण के मामलों में इजाफा होने पर मृत्यु दर में भी वृद्धि हो सकती है, इसलिए इसे रोकने की जरुरत है. उन्होंने कहा, “हमें यह समझना होगा कि संक्रमण के मामलों में इजाफा होने पर संक्रमण से होने वाली मृत्यु दर में भी वृद्धि होगी. इसलिए हमें संक्रमण के मामलों को बढ़ने से रोकना होगा. हमें इसके लिए लोगों के सहयोग की जरुरत है.शैलजा ने कहा कि उन्हें मास्क पहनने, हाथ धोने और सामाजिक दूरी बनाए रखने के स्वास्थ्य निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा. उन्होंने युवाओं से ‘कोविड ब्रिगेड’ से जुड़ने की अपील करते हुए कहा कि हजारों स्वास्थ्य कर्मी महामारी से लड़ रहे हैं. शैलजा ने कहा कि ‘कोविड ब्रिगेड’ दुनिया के लिए एक आदर्श मॉडल साबित हो सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *