बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग बसु की फिल्म ‘लूडो’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। कहा जा रहा था कि यह फिल्म ‘लाइफ इन अ मेट्रो’ का सीक्वल है, लेकिन इस बात को खारिज करते हुए अनुराग बसु ने कहा था कि ऐसा कुछ नहीं। यह अपने आप में एक एक्शन कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसकी स्टोरी एकदम अलग है।
सोशल मीडिया पर ‘लूडो’ का ट्रेलर ट्रेंड कर रहा है। इसकी कास्ट की बात करें तो वह काफी दमदार है। इसमें अभिषेक बच्चन, राजकुमार राव, सान्या मल्होत्रा, फातिमा सना शेख, आदित्य रॉय कपूर, रोहित सराफ और पंकज त्रिपाठी मुख्य किरदार में हैं। ‘लूडो’ फिल्म दर्शकों को एक मजेदार जर्नी पर लेकर जाएगी।
फिल्म में 4 अलग-अलग कहानियां चल रही हैं. एक कहानी में अभिषेक बच्चन एक बच्ची की किडनेपिंग करते हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी कहानी में सान्या मल्होत्रा और आदित्य रॉय कपूर प्यार में पड़े हुए दिख रहे हैं. वहीं राजकुमार राव के पास उनकी पुरानी गर्लफ्रेंड लौटकर आती है और गोद में बच्चा लिए अपने पति को जेल तोड़कर निकालने की बात करती दिख रही है. चौथी कहानी में एक्टर रोहित सराफ कुछ अलग ही करते दिख रहे हैं. इन सारे किरदारों के बीच पंकज त्रिपाठी ही अपने ही अनोखे अंदाज में लोगों को गोली मारते दिख रहे हैं.
अनुराग बासू ‘जग्गा जासूस’ के फ्लॉप होने के बाद ये फिल्म ला रहे हैं जिसका ट्रेलर काफी दिलचस्प दिख रहा है. आप भी देखें फिल्म ‘लूडो’ का ट्रेलर.
‘लूडो’ में भले ही अलग-अलग कहानियां चल रही हैं लेकिन ये कहानियां एक दूसरे से जुड़ी हुई हैं और इस क्राइम थ्रिलर कॉमेडी का ट्र्रेलर काफी उत्साह बढ़ा रहा है. अनुराग बासू की ये फिल्म नेटफिलिक्स पर 12 नवंबर को रिलीज होगी.