मध्य प्रदेश। कार ड्राइवर ने राहगीर को कुचला, पहले टक्कर मारी, फिर 20 फीट घसीटा, हादसे का CCTV फुटेज आया सामने — देखें VIDEO

नर्मदापुरम में कार ने पहले युवक को टक्कर मारी, उसके गिरते ही ड्राइवर ने स्पीड बढ़ाई और कुचलते हुए निकल गया। युवक करीब 20 फीट तक घिसटता गया।

घटना मंगलवार रात करीब 10 बजे संजयनगर ग्वालटोली क्षेत्र की है, जो सड़क किनारे दुकान पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। वीडियो अब सामने आया है। हादसे के बाद थोड़ी दूर जाकर ड्राइवर ने कार खड़ी की। इसके बाद बाहर निकलकर मौके से फरार हो गया।

कार ने राहगीर को पीछे से टक्कर मारकर घसीटा।

हादसे बाद भीड़ जमा हो गई। घायल राजा धौलपुरिया का भाई मौके पर पहुंचा और उसे जिला अस्पताल ले गया। राजा के सिर, पैर, कमर और हाथ में चोटें आई हैं।

पुलिस ने कार बरामद की, आरोपी की तलाश जारी

मंगलवार रात को कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल से कुछ दूरी पर ही सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार को बरामद किया। कार चालक के खिलाफ कार स्पीड में और लापरवाहीपूर्वक टक्कर मारने का मामला दर्ज कर लिया है। उसकी तलाश की जा रही है।

भाई बोला- मेरे सामने से निकली थी कार

राजा धौलपुरिया के भाई विशाल ने बताया, मैं खाना खाकर रोड पर निकला था। तभी दोस्त ने बताया कि भाई का एक्सीडेंट हो गया है। उसी दौरान मेरे सामने से एक गाड़ी तेजी से निकली थी। भाई रोड पर घायल पड़ा हुआ था। उसे जिला अस्पताल लेकर आया।

एसडीओपी पराग सैनी ने बताया कि पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए गाड़ी को जब्त कर लिया था। अलग-अलग धाराओं में कार के अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज किया है।

पहले से दिव्यांग है घायल

घायल के भाई विशाल धौलपुरिया ने बताया कि करीब 15 साल पहले उसे करंट लग गया था। उस हादसे से भाई का एक हाथ कट गया है और पैरों की एक-एक उंगलियां नहीं है। भाई मजदूरी करता है। रात में करीब 10 बजे वो भतीजी के लिए दूध लेने गया था। तभी डेयरी के सामने कार वाले ने उसे पहले टक्कर मारी, फिर घसीटते हुए ले गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *