मध्यप्रदेश। SDM का होटल के गार्ड से बदसलूकी करते वीडियो — गार्ड की कॉलर पकड़ी हाथ उठाया, मोबाइल में मारी लात — देखें VIDEO

मुरैना के सबलगढ़ एसडीएम ने होटल के गार्ड से बदसलूकी करते हुए मारने के लिए हाथ उठाया। इसके साथ ही उन्होंने उसका मोबाइल फोन जमीन पर फेंक दिया और लात मारी। मामला दो फरवरी का है, जिसका सीसीटीवी वीडियो बुधवार को सामने आया।

दरअसल, जिला पंचायत सीईओ इच्छित गढ़पाले की विदाई पार्टी मुरैना के इंद्रलोक होटल में रखी गई थी। एसडीएम अरविंद माहौर भी उसी में शामिल होने पहुंचे थे। वो होटल की पार्किंग में अपनी गाड़ी खड़ी करना चाहते थे, लेकिन वहां मौजूद गार्ड ने पार्किंग में स्पेस नहीं होने और गाड़ी खेत में पार्क करने की बात कही। इस पर एसडीएम भड़क गए।
विवाद देखकर लोग जमा हो गए और एसडीएम को समझाकर मामला शांत कराया।

गार्ड की कॉलर पकड़ी

एसडीएम माहौर गुस्से में पहुंचे और गार्ड की कॉलर पकड़कर उसे झटका दिया। थप्पड़ मारने के लिए हाथ भी उठाया। इस दौरान गार्ड विकास शर्मा का मोबाइल जमीन पर गिर गया, जिसे एसडीएम ने लात मारकर दूर फेंक दिया। विवाद देखकर लोग जमा हो गए और एसडीएम को समझाकर मामला शांत कराया। इसके बाद वे विदाई पार्टी में शामिल हुए।

विवाद ने तूल पकड़ा तो SDM अरविंद माहौर ने सफाई दी।

एसडीएम ने दी सफाई

इस मामले में एसडीएम अरविंद माहौर का कहना है कि गार्ड ने उन्हें पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने से मना किया था, लेकिन दो-तीन गाड़ियां और वहां आ गईं, जिन्हें नहीं रोका गया। उन्होंने बताया कि जब मैंने गेट खोलने के लिए कहा तो उसने कहा कि आप खुद ही गेट खोल दीजिए। इस बात पर मुझे गुस्सा आ गया।

गार्ड विकास शर्मा ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि SDM की कोई गलती नहीं थी।

गार्ड बोला- मेरी गलती

मामले में गार्ड विकास शर्मा का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में वो कह रहा है कि इस पूरे विवाद में गलती एसडीएम की नहीं बल्कि उसी की है। उसी ने वीडियो में छेड़छाड़ कर वॉट्सऐप पर शेयर किया था। विकास वीडियो में एसडीएम से माफी भी मांग रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *