कोरोना संकट में हिट हुआ शादी का ये खास कार्ड, आप भी उठा सकते हैं इस आइडिया का फायदा

कोरोना काल में शादियों की अजब-गजब तस्वीरें सामने आ रही हैं, इसी क्रम में एक यूनीक वेडिंग कार्ड ट्रेंड कर रहा है. शादी के इस कार्ड में क्यूआर कोड लगाया गया है.मदुरै में एक परिवार ने ऐसा किया है. यहां शादी के निमंत्रण कार्ड पर गूगल पे और फोन पे के लिए क्यूआर कोड छापा गया है.दरअसल, उन्होंने अपनी बेटी की शादी में आए मेहमानों और जो महामारी के कारण शादी में शामिल नहीं हो सके, उन लोगों को तोहफा देने का एक आसान तरीका खोज निकाला.

यह शादी रविवार को हुई. दुल्हन की मां ने कहा, ‘मेरे पास इसे लेकर बहुत सारे फोन आ रहे हैं. इसकी तरह मेरे भाई और परिवार के अन्य लोगों के पास भी सोमवार सुबह से बहुत सारे फोन आ रहे हैं.’ शिव शंकरी और सरवनन की शादी में आमंत्रित मेहमानों के पास यह विकल्प था कि वे अपनी शादी के निमंत्रण पर छपे गूगल पे या फोनपे क्यूआर कोड को स्कैन करके उन्हें मौद्रिक उपहार भेजने का विकल्प अपना सकते थे, बजाय इसके कि लिफाफे में नकदी दी जाए.

दुल्हन की मां टी.जे. जयंती के मुताबिक, ‘करीब 30 व्यक्तियों ने इस विकल्प का इस्तेमाल कर शादी का तोहफा दिया.’ जयंती मदुरै में जननी ब्यूटी पार्लर चलाती हैं. उन्होंने कहा, ‘यह पहली बार है जब हमारे परिवार में इस तरह का प्रयोग किया गया.’ इस नए तरीके से उन रिश्तेदारों को भी मदद मिली जो समारोह में शामिल नहीं हो सके और जोड़े को उपहार भी भेजे.

 

महामारी के चलते शादी या किसी फंक्शन को ऑनलाइन करने से लेकर टेक्नॉलॉजी की मदद से कई नए आइडिया अपना रहे हैं. पिछले महीने एक नवविवाहित जोड़े ने अपने उन रिश्तेदारों और दोस्तों के घर पर शादी की दावत का खाना डिलीवर कराया था, जिन्होंने उनकी शादी को ऑनलाइन देखा था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *